Lahiru Thirimanne Retirement: लाहिरू थिरिमाने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट

Lahiru Thirimanne Retirement: लाहिरू थिरिमाने ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, देश के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. पिछले 13 सालों में मिली खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया. मेरी इस यात्रा के दौरान शुभमकामनाओं के लिए धन्यवाद.

Lahiru Thirimanne Sri Lanka: श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी लाहिरू थिरिमाने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लाहिरू थिरिमाने ने फैंस को यह जानकारी दी. थिरिमाने काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. थिरिमाने ने श्रीलंका के लिए आखिरी मुकाबला मार्च 2022 में खेला था.

इसके बाद से थिरिमाने टीम से बाहर थे. वनडे क्रिकेट में थिरिमाने ने 4 शतक लगाए हैं और टेस्ट क्रिकेट में 3 शतक लगा चुके हैं. थिरिमाने ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया है. लाहिरू थिरिमाने ने संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर की है. 

लाहिरू थिरिमाने ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, "देश के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. पिछले 13 सालों में मिली खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया. मेरी इस यात्रा के दौरान शुभमकामनाओं के लिए धन्यवाद. अब अगले पड़ाव पर मुलाकात होगी."

क्रिकेट करियर -

गौरतलब हो कि श्रीलंका के लिए लाहिरू थिरिमाने ने 44 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए कुल 2088 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. थिरिमाने का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर नाबाद 155 रन रहा है. वहीं थिरिमाने 127 वनडे मैचों में कुल 3194 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में थिरिमाने के बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं.

थिरिमाने ने का सर्वाधिक वनडे स्कोर नाबाद 139 रन रहा है. थिरिमाने ने 26 टी20अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 291 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में भी थिरिमाने ने शानदार प्रदर्शन किया है. थिरिमाने ने 23 शतक लगाने के साथ कुल 8799 रन बनाए हैं. थिरिमाने लिस्ट ए के 233 मैचों में 6007 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 43 अर्धशतक निकले हैं.

calender
22 July 2023, 07:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो