आज लक्ष्य-लवलीना से पदक लाने की उम्मीद, हॉकी टीम की नजरें सेमीफाइनल पर

Paris Olympics 2024 India Schedule Day 9: पेरिस ओलंपिक के आठवें दिन के नतीजे अच्छे नहीं रहे लेकिन 9 वें दिन सबकी नजर 2 पदक पक्का करने में टिकी हुई हैं. भारत को मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन और बैडमिंटन में लक्ष्य सेन से पदक पक्का करने की उम्मीद है. वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन से होगा.

calender

Paris Olympics 2024 India Schedule Day 9: पेरिस ओलंपिक का आज 9वां दिन है, रविवार को भारत को दो पदक पक्का करने की उम्मीद है. भारत को मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन और बैडमिंटन में लक्ष्य सेन से पदक पक्का करने की उम्मीद है.भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन से होगा. अगर टीम ये मैच जीतने में सफल रही तो पदक के लिए एक कदम आगे बढ़ा लेगी. 

लक्ष्य के सामने चुनौती

लक्ष्य का सेमीफाइनल में सामना विक्टर एक्सेलसन से होगा. दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक आठ बार भिड़ंत हो चुकी है और लक्ष्य तथा एक्सेलसन के बीच जीत-हार का रिकॉर्ड 1-7 का चल रहा है. रिकॉर्ड को देखें तो लक्ष्य के सामने एक्सेलसन की कठिन चुनौती है, लेकिन वह जिस फॉर्म में चल रहे हैं उससे यही उम्मीद है कि लक्ष्य देश के लिए कम से कम रजत पदक पक्का करने में सफल हो सकते हैं.

लवलीना की कड़ी टक्कर

लवलीना के सामने चीन की लिए कियान की चुनौती होगी. लवलीना को कियान के खिलाफ एशियाई खेलों के महिला 75 किग्रा फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. लवलीना अगर ये मैच जीतने में सफल रहीं तो कांस्य पदक पक्का कर लेंगी और लगातार दूसरी बार ओलंपिक में पदक जीतने की उपलब्धि दर्ज कर लेंगी. लवलीना ऐसा करने में सफल रहीं तो वह पांचवीं भारतीय खिलाड़ी होंगी जिन्होंने ओलंपिक में एक से अधिक पदक जीते हैं.

पेरिस ओलंपिक के नौवें दिन भारत का कार्यक्रम...

निशानेबाजी

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन पहला चरण: विजयवीर सिद्धू और अनीश (दोपहर 12.30 बजे से)

हॉकी 
भारत बनाम ब्रिटेन पुरुष हॉकी क्वार्टर फाइनल: (दोपहर 1.30 बजे से) 

एथलेटिक्स 
महिला 3000 मीटर स्टीपलचेस पहला दौर: पारूल चौधरी (दोपहर 1.35 बजे से)
पुरुष लंबी कूद क्वालिफिकेशन:  जेस्विन एल्ड्रिन (दोपहर 2.30 बजे से)

मुक्केबाजी
महिला 75 किग्रा क्वार्टर फाइनल: लवलीना बोरगोहेन बनाम चीन की लि कियान (दोपहर 3.02 बजे से)

बैडमिंटन 
पुरुष एकल सेमीफाइनल: लक्ष्य सेन बनाम विक्टर एक्सेलेसन (डेनमार्क ) (दोपहर 3.30 बजे से) 

सेलिंग
पुरुष डिंगी रेस सात और आठ: विष्णु सरवनन (दोपहर 3.35 बजे से) 
.महिला डिंगी रेस सात और आठ: नेत्रा कुमानन (शाम 6.05 बजे से)  First Updated : Sunday, 04 August 2024