लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर

Paris Olympics: पेरिस में चल रहे इन दिनों खेलों के महाकुंभ का आज सातवां दिन है.  शुक्रवार 2 अगस्त को भारतीय खिलाड़ियों ने धमाल मचाया है. भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटर के मेंस सिंगल्स इवेंट के सेमीफाइलन में प्रवेश करते ही इतिहास रच दिया.

JBT Desk
JBT Desk

Paris Olympics: पेरिस में चल रहे इन दिनों खेलों के महाकुंभ का आज सातवां दिन है. शुक्रवार 2 अगस्त को भारतीय खिलाड़ियों ने धमाल मचाया है. भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटर के मेंस सिंगल्स इवेंट के सेमीफाइलन में प्रवेश करते ही इतिहास रच दिया. लक्ष्य सेन ने ऐतिहासिक जीत का दावा किया और ओलंपिक सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर बन गए.

भारतीय खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, तीरंदाजी, हॉकी, गोल्फ, शूटिंग, एथलेटिक्टस जैसे इवेंट्स में भाग लिया. तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट में अंकिता-धीरज ब्रॉन्ज जीतने से चूक गए. वहीं मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंच चुकी हैं. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में एंट्री ली. जबकि हॉकी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया.

भारतीयों के उम्मीद पर खड़ा उतरे लक्ष्य

एक दिन पहले ही भारत को बैडमिंटन कोर्ट में दोहरा झटका लगा था. देश के लिए मेडल की बड़ी उम्मीद रही स्टार शटलर पीवी सिंधु लगातार तीसरा ओलंपिक मेडल जीतने से चूक गईं. उन्हें प्री-क्वार्टर फाइनल में ही हार का सामना करना पड़ा था. वहीं मेंस डबल्स में सात्विक-चिराग की सुपरस्टार जोड़ी को भी दिल तोड़ने वाली हार झेलनी पड़ी थी और वो भी क्वार्टर फाइनल में बाहर हुए थे. ऐसे में बैडमिंटन में भारत की आखिरी उम्मीद लक्ष्य ही थे, जिन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत के ही अपने सीनियर एचएस प्रणॉय को हराया था.

पहले भारतीय पुरुष शटलर बनें लक्ष्य सेन 

लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को ओलंपिक के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले पुरुष भारतीय शटलर बनकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चोउ तिएन-चेन को 19-21, 21-15, 21-12 के स्कोर से हराकर जीत हासिल की है. इससे पहले, ओलंपिक पुरुष एकल बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष शटलरों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पारुपल्ली कश्यप (लंदन 2012) और किदाम्बी श्रीकांत (रियो 2016) ने किया था, दोनों ही क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे.

calender
02 August 2024, 11:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!