Lionel Messi: 8वीं बार बैलोन डी'ओर पुरस्कार से सम्मनित हुए लियोनेल मेस्सी, ट्रॉफी जीतने वाले पहले एमएलएस खिलाड़ी बने

Lionel Messi: अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने वाले लियोनेल मेस्सी ने रिकॉर्ड 8वीं बार बैलन डी'ओर पुरस्कार जीता है. ये दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर को मिलने वाला पुरस्कार है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Lionel Messi: अर्जेंटीना स्टार फुटबॉलर लियोनेन मेस्सी ने रिकॉर्ड आठवीं बार बैलन डी'ओर पुरस्कार जीता है. फुटबॉल के दिग्गज ने मैनचेस्टेर सिटी के स्ट्राइकर एर्लिंग हालैंड को इस पुरस्कार की रेस में हाराया है. बैलन डी'ओर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर को मिलने वाला पुरस्कार है. पिछले साल अर्जेंटीना ने मेस्सी की अगुवाई में फीफा विश्व कप जीता था. जिसमें मेस्सी ने साल गोल और 3 असिस्ट (गोल के लिए अंतिम पास) किए थे. उन्होंने आठवीं बार ये पुरस्कार अपने नाम किया है. 

मेसी बैलोन डी'ओर पुरस्कार से सम्मनित होने वाले पहले एसएलएस खिलाड़ी बन गए हैं. इंटर मियामी के मालिक और फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी डेविड बेकहम ने लियोनेल मेस्सी को इस पुरस्कार से नवाजा है. इससे पहले मेस्सी साल 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और 2021 में भी बैलोन डी'ओर पुरस्कार से जीत चुके हैं.

क्यों खास है बैलोन डी'ओर पुरस्कार?

बैलोन डी'ओर पुरस्कार फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है. हर साल व्यक्तिगत तौर पर किसी एक खिलाड़ी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. फुटबॉल क्लब और राष्ट्रीय टीम के किसी एक खिलाड़ी को हर साल उसके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर बैलोन डी'ओर मिलता है. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला फुटबॉल को हर साल ये पुरस्कार मिलता रहता है.

2018 से महिला फुटबॉलर के लिए शुरू किया

साल 1956 के बाद से हर साल पुरुष फुटबॉलर को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर बैलोन डी'ओर पुरस्कार से सम्मनित किया जाता रहा है.  साल 2018 में महिला फुटबॉलर को भी बैलोन डी'ओर पुरस्कार से सम्मानित करने की शुरुआत की गई थी. सिर्फ 2020 में कोविड-19 महामारी की वजह से ये पुरस्कार नहीं दिया गया था.

calender
31 October 2023, 06:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो