MI vs LSG: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को रौंदा, मार्श-मारक्रम ने खेली शानदार पारी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स का दबदबा एक बार फिर साबित हुआ, जब उन्होंने आईपीएल 2025 के मुकाबले में शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान पर मुंबई को शिकस्त दी. इस सीजन में लखनऊ की यह दूसरी जीत थी, जबकि मुंबई के खिलाफ आईपीएल इतिहास में उनकी छठी जीत रही. इस मुकाबले में लखनऊ की जीत के हीरो मिचेल मार्श रहे, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

आईपीएल में भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स की एंट्री हाल ही में हुई हो, लेकिन उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत का सिलसिला कायम रखते हुए एक बार फिर अपनी मजबूती साबित की है. लखनऊ ने शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई को 12 रनों से हराकर इस टीम पर अपनी छठी जीत दर्ज की. अब तक सिर्फ एक बार मुंबई को लखनऊ के खिलाफ जीत मिली है.
मिचेल मार्श ने 60 रनों की आक्रामक पारी खेली
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने शानदार शुरुआत की. मिचेल मार्श ने सिर्फ 31 गेंदों में 60 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे. उनके साथ एडेन मार्करम ने भी 53 रन बनाए. इसके बाद आयुष बडोनी और डेविड मिलर की तेज पारियों की बदौलत टीम ने 203 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
जवाब में मुंबई की शुरुआत लड़खड़ाती रही. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विल जैक्स और रियान रिकेलटन ओपनिंग करने उतरे लेकिन जल्दी ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर 69 रनों की साझेदारी की, लेकिन रणनीतिक टाइम आउट के बाद नमन आउट हो गए. सूर्यकुमार ने शानदार 67 रन बनाए, लेकिन उन्हें भी आवेश खान ने चलता किया. इस बीच तिलक वर्मा रिटायर्ड हर्ट हो गए, जिससे बल्लेबाजी क्रम पर असर पड़ा.
लखनऊ ने धीमी ओवर गति के कारण झेली पेनल्टी
मुंबई की उम्मीदें पांड्या और सैंटनर से थीं, लेकिन वे अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके. लखनऊ की ओर से गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या सबसे सफल रहे, जिन्होंने पांच विकेट लिए. हालांकि, अंतिम ओवर में लखनऊ को धीमी ओवर गति के कारण पेनल्टी झेलनी पड़ी, जिससे मुंबई को फायदा मिला, लेकिन वह जीत में तब्दील नहीं हो सका.
इससे पहले मार्श की पारी ने मैच का रुख तय कर दिया था. उनकी बदौलत लखनऊ ने पावरप्ले में विकेट गंवाए बिना 69 रन बना लिए थे. पूरन और मिलर ने भी तेज रन जोड़कर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. इस मैच में भी वह सस्ते में आउट हुए और अब तक चार मैचों में बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दे सके हैं.