SRH vs LSG: निकोलस पूरन ने ठोके छक्के पर छक्के, लखनऊ ने हैदराबाद को किया परास्त
गुरूवार को खेले गए मुकाबले में LSG ने SRH को 5 विकेट से हराया. इस मैच में लखनऊ के पूरन ने हैदराबाद के बॉलर्स को जमकर पीटा.

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन अगले ही मैच में उसे लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए, लेकिन लखनऊ ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. हैदराबाद की जीत के हीरो गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, बल्लेबाज निकोलस पूरन और मिचेल मार्श रहे. ठाकुर ने 4 विकेट लिए, जबकि पूरन और मार्श ने अर्धशतक जमाए.
शार्दुल ठाकुर ने गलतफहमियों को किया दूर
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. पहले से ही कहा जा रहा था कि हैदराबाद 300 रन भी बना सकता है, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने उसकी गलतफहमियों को दूर कर दिया. ठाकुर ने अपने दूसरे ओवर में दो अहम विकेट चटकाए, जिसमें अभिषेक शर्मा और इशान किशन का नाम था. हालांकि, ट्रेविस हेड ने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले, लेकिन उनके आउट होते ही हालात बदल गए. हेड के 47 रन पर आउट होने के बाद हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई. हालांकि, अनिकेत वर्मा ने 5 छक्कों के साथ 36 रन बनाए, लेकिन हैदराबाद 190 रन तक ही सीमित रह गया.
हैदराबाद को सिखाया सबक
लखनऊ की बल्लेबाजी में निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने हैदराबाद को शानदार सबक सिखाया. मार्करम के जल्दी आउट होने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल दिखाया. पूरन ने महज 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो इस सीजन का सबसे तेज पचासा था. पूरन और मार्श ने 19 गेंदों में 50 रन जोड़े और फिर दोनों ने 37 गेंदों में शतकीय साझेदारी की. लखनऊ की टीम ने सिर्फ 7.3 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए, जिससे हैदराबाद की हार तय हो गई. पूरन ने 26 गेंदों में 70 रन बनाए और मार्श ने 31 गेंदों में 52 रन की पारी खेली. लखनऊ ने 5 विकेट से जीत हासिल की और अंक तालिका में खाता खोला.