LSG vs MI: कप्तान पंत का फ्लॉप शो जारी, लखनऊ ने मुंबई को दिया 204 रनों का लक्ष्य, हार्दिक ने लगाया विकिटों का 'पंजा'

लखनऊ पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए हैं. मुंबई को जीतने के लिए 204 रन बनाने होंगे. . एलएसजी की ओर से शॉन मार्श और एडन मारक्रम ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. बल्लेबाजी करने उतरे शॉन मार्श और एडन मारक्रम ने एलएसजी को ठोस शुरूआत दिलाई. मार्श ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. पिछले तीन मैचों की तरह कप्तान ऋषभ पंत का यहां भी फ्लॉफ शो जारी रहा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

IPL 2025: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला चल रहा है. एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए हैं. मुंबई को जीतने के लिए 204 रन बनाने होंगे. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने चार विकेट लिए. एलएसजी की ओर से शॉन मार्श और एडन मारक्रम ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.

मार्श और मारक्रम ने दिलाई ठोस शुरूआत

बल्लेबाजी करने उतरे शॉन मार्श और एडन मारक्रम ने एलएसजी को ठोस शुरूआत दिलाई. मार्श ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद वह विग्नेश पुथूर को अपना विकेट थमा बैठे. इसके बाद निकोलस पूरन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे. पूरन का बल्ला नहीं चला और हार्दिक की गेंद पर दीपक चाहर को कैच थमा बैठे. पूरन 6 गेदों में 12 रन ही बना सके.

पंत का फ्लॉप शो जारी

पिछले तीन मैचों की तरह कप्तान ऋषभ पंत का यहां भी फ्लॉफ होने का सिलसिला जारी रहा. पंत सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने. हालांकि, इसके बाद आयुष बडोनी और मारक्रम ने लखनऊ की पारी को संभाला और लखनऊ को 150 के पार पहुंचाया. बडोनी पिछले मैच के प्लेयर ऑफ द मैच अश्विनी कुमार की गेंद को फाइन लेग पर खेलने के चक्कर में कीपर को कैच थमा बैठे. अंत में डेविड मिलर ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए, लेकिन अंतिम ओवर में वह भी हार्दिक पांड्या को अपना विकेट दे बैठे. पांड्या ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए.

प्लेइंग 11 LSG: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान

प्लेइंग 11 MI: विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट

Topics

calender
04 April 2025, 09:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag