score Card

RR vs LSG: आवेश के आगे रजवाड़े हुए फेल, 2 रन से जीते लखनऊ के नवाब

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में LSG ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को हराया. लखनऊ की जीत के हीरो आवेश खान रहे, जिन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 36वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला हुआ. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया.

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी

लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पावरप्ले के दौरान मिचेल मार्श (4) और निकोलस पूरन (11) जल्दी आउट हो गए. कप्तान ऋषभ पंत भी महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि, एडन मार्करम ने 45 गेंदों पर 66 रन बनाकर पारी को संभाला. आयुष बदोनी ने भी 34 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में 4 छक्कों की मदद से 10 गेंदों पर 30 रन बनाकर टीम को 180 के पार पहुंचाया. 

राजस्थान रॉयल्स की जवाबी पारी

राजस्थान की शुरुआत भी धीमी रही, लेकिन युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल के बीच 85 रन की साझेदारी ने मैच को रोमांचक बना दिया. वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए. नितीश राणा भी 8 रन ही बना सके. अंत में लखनऊ ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराकर मैच अपने नाम किया.

इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी स्थिति मजबूत की है. अब तक खेले गए मैचों में यह उनकी दूसरी जीत थी. इस मैच में लखनऊ के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को दबाव में रखा, जबकि राजस्थान के गेंदबाजों ने लखनऊ के मध्यक्रम को झकझोरने की कोशिश की. हालांकि, लखनऊ के बल्लेबाजों की साझेदारियों ने मैच को अपने पक्ष में किया. 

Topics

calender
19 April 2025, 11:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag