IPL 2025 शुरू होते ही लखनऊ में बड़ा बदलाव, एक सीजन से बाहर तो दूसरा......
आईपीएल 2025 की शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनकी टीम का एक प्रमुख खिलाड़ी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गया है. इस स्थिति में लखनऊ ने खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट की घोषणा भी कर दी है.

आईपीएल 2025 की शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने स्क्वॉड में एक महत्वपूर्ण बदलाव करना पड़ा है. दरअसल, लखनऊ के स्टार तेज गेंदबाज मोहसिन खान को चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा है. मोहसिन खान की चोट की वजह से लखनऊ को अपनी टीम में एक नए खिलाड़ी को शामिल करने का निर्णय लिया है. बीसीसीआई ने इस रिप्लेसमेंट को मंजूरी दे दी है.
मोहसिन खान के घुटने में चोट
मोहसिन खान के घुटने के लिगामेंट में गंभीर चोट है, जिसकी वजह से वह पिछले तीन महीनों से किसी भी क्रिकेट मैच का हिस्सा नहीं बन सके. इसके अलावा, लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्रेनिंग कैंप के दौरान गेंदबाजी करते वक्त उनकी पिंडली में खिंचाव भी आ गया था, जिससे उन्हें आईपीएल 2025 के सीजन से बाहर होना पड़ा. मोहसिन की जगह लखनऊ ने मुंबई इंडियंस के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को अपनी टीम में शामिल किया है, जो ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे.
मोहसिन खान की जगह शार्दूल ठाकुर
बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने मोहसिन खान की जगह शार्दूल ठाकुर को रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल से साइन किया है. ठाकुर को 2 करोड़ रुपए के रिजर्व प्राइस पर टीम में लिया गया है. शार्दूल ठाकुर ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आईपीएल में 95 मैचों का अनुभव भी रखते हैं.
शार्दूल ठाकुर के लिए बड़ा मौका
शार्दूल ठाकुर के लिए यह एक बड़ा मौका है, क्योंकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था. हालांकि, लखनऊ की टीम में उनके शामिल होने की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी. फिलहाल, लखनऊ के पास अभी भी दो और गेंदबाजों मयंक यादव और आकाश दीप के सीजन से बाहर होने का खतरा बना हुआ है. दोनों खिलाड़ी इस समय सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में हैं.