IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स जारी की रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट, 8 प्लेयर्स को दिखाया बाहर का रास्ता

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. टीम ने कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है.

calender

LSG IPL 2024 Retained Players List: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. टीम ने कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. टीम ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट से लेकर बल्लेबाज करुण नायर तक कई खिलाड़ियों को बाहर की राह दिखा दी है.

IPL 2022 में डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दोनों सीजन शानदार रहे थे. दोनों बार टीम ने टॉप-4 में अपनी जगह बनाई थी. हालांकि दोनों ही सीजन में क्वलिफाई करने वाली लखनऊ की टीम को एलिमिनेटर मुकाबला हारकर बाहर होना पड़ा था.

IPL 2022 में लखनऊ ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में शिकस्त झेली थी. इसके बाद IPL 2023 में लखनऊ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. IPL 2023 में लखनऊ ने अंक तालिका में तीसरे पायदान पर रहते हुए अपना सफर खत्म किया था.

लखनऊ के रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट -

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, युधवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मोहसिन खान, मंयक यादव.

लखनऊ के रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट -

जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, डैनियल सैम्स, स्वप्निल सिंह, करण शर्मा, अर्पित गुलेरिया, सूर्यांश शेडगे, करुण नायर.

IPL 2023 में लखनऊ का प्रदर्शन -

बता दें कि IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने लीग मुकाबलों में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था. लखनऊ ने 14 मुकाबलों में 8 मुकाबलों में जीत दर्ज कर तीसरे नंबर की पोजीशन हासिल की थी.

हालांकि एलिमिनेटर मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना ये दिलचस्प रहेगा कि इस बार टीम 8 खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर दांव लगाती है. इसके अलावा क्या लखनऊ एलिमिनेटर से आगे बढ़ते हुए फाइनल में प्रवेश कर पाती है. First Updated : Sunday, 26 November 2023