MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी ने गाया 'मैं पल दो पल का शायर हूं...' गाना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दीवानगी फैंस के बीच जरा सी भी कम नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में माही मशहूर हिंदी गाना 'मैं पल दो पल का शायर हूं...' गाते हुए नजर आ रहे हैं.

MS Dhoni Singing A Song: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन माही की दीवानगी फैंस के बीच जरा सी भी कम नहीं हुई है. माही के लिए फैंस की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती रही. बहरहाल सोशल मीडिया पर माही का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में माही मशहूर हिंदी गाना 'मैं पल दो पल का शायर हूं...' गाते हुए नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो -

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस को माही का यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को जिताए हैं 5 IPL खिताब -

गौरतलब हो कि महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. हालांकि माही का इंडियन प्रीमियर लीग में अब भी खेल रहे हैं. माही के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का खिताब अपने नाम किया. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार IPL ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. वहीं माही 5 बार IPL का खिताब जीतने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं. इससे पहले रोहित शर्मा ने 5 बार IPL का खिताब जीतने का कमाल किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम की है. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के लिए भी खेल चुके हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग 2010 का खिताब अपने नाम किया था.

calender
30 October 2023, 10:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो