मनु भाकर आज लगाएंगी हैट्रीक! भारत की झोली में आ सकते हैं 4 गोल्ड
Paris Olympics 2024 Day 8: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए मनु ने अब तक दो कांस्य पदक जीते हैं और आशा रहेगी कि वो ना सिर्फ तीसरा ओलंपिक पदक जीतें, बल्कि इस बार इसका रंग भी बदलें. मुक्केबाज निशांत देव 71 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मार्के वेरडे के सामने होंगे. अब देखना ये होगा कि आज के दिन भारत कितने मेडल जीतता है.
Paris Olympics 2024 Day 8: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज यानी 03 अगस्त को 8वां दिन होगा. इससे पहले यानी 7वें दिन भारत के हाथ तीरंदाजी में बड़ी असफलता लगी थी. तीरंदाजी में धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भगत की मिक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला हार गई थी. वहीं आज भारत की झोली में कुल चार गोल्ड मेडल आने की उम्मीद दिख रही है. पहला गोल्ड तो शूटिंग में मनु भाकर ला सकती हैं.
ओलंपिक में मनु भाकर ने अब तक 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं, और इस बार उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाई जा रही है. 25 मीटर वुमेंस पिस्टल के फाइनल में मनु गोल्ड पर निशाना लगाना चाहेंगी. मुकाबले के लिए मनु दोपहर में 1 बजे से एक्शन में दिखाई देंगी.
तीरंदाज दीपिका, भजन और मुक्केबाज निशांत से आस
महिला तीरंदाज दीपिका कुमार भी व्यक्तिगत वर्ग में चुनौती पेश करेंगी. वह प्री क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की मिशेले क्रोपेन के सामने होंगी. वहीं, एक अन्य महिला तीरंदाज भजन कौर भी प्री क्वार्टर फाइनल में चुनौती पेश करने उतरेंगी. शनिवार की देर रात मुक्केबाज निशांत देव 71 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मार्के वेरडे के सामने होंगे. अगर निशांत ये मुकाबला जीतने में सफल रहे तो कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लेंगे.
पेरिस ओलंपिक के आठवें दिन भारत का कार्यक्रम
निशानेबाजी
➤वुमेंस स्कीट क्वालिफिकेशन दिन 1 - रायजा ढिल्लों, माहेश्वरी चौहान - दोपहर 12:30 बजे
➤मेंस स्कीट क्वालिफिकेशन दिन 2 - अनंतजीत सिंह नरूका - दोपहर 12:30 बजे
➤वुमेंस 25 मीटर पिस्टल फाइनल - मनु भाकर - दोपहर 1:00 बजे
➤मेंस स्कीट फाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 7:00 बजे.
गोल्फ
➤मेंस इंडिविजुअल स्ट्रोक प्ले राउंड 3 - शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर - दोपहर 12:30 बजे.
तींरदाजी
➤वुमेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 16 - दीपिका कुमारी बनाम मिशेल क्रोपेन (GER) - दोपहर 1:52 बजे
➤वुमेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 16 - भजन कौर बनाम डायनंदा चोइरुनिसा (INA) - दोपहर 2:05 बजे
➤वुमेंस इंडिविजुअल क्वार्टरफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 4:30 बजे
➤वुमेंस इंडिविजुअल सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 5:22 बजे
➤वुमेंस इंडिविजुअल कांस्य पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 6:03 बजे
➤वुमेंस इंडिविजुअल स्वर्ण पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 6:16 बजे.
बॉक्सिंग
➤मेंस 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल - निशांत देव बनाम मार्को अलोंसो वर्डे अल्वारेज़ - 4 अगस्त रात 12:18 बजे.
सेलिंग
➤मेंस डिंगी रेस 5 - विष्णु सरवनन - दोपहर 3:45 बजे
➤मेंस डिंगी रेस 6 - विष्णु सरवनन - रेस 5 बजे के बाद
➤वुमेंस डिंगी रेस 4 - नेत्रा कुमानन - दोपहर 3:35 बजे
➤वुमेंस डिंगी रेस 5 - नेत्रा कुमानन - रेस 4 बजे के बाद
➤वुमेंस डिंगी रेस 6 - नेत्रा कुमानन - रेस 5 बजे के बाद.