Lasith Malinga Birthday: लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है कई शानदार रिकॉर्ड, जन्मदिन पर पढ़ें कैसे बने 'यॉर्कर किंग'

Lasith Malinga Birthday: श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर लसिथ मलिंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी टीमों को पस्त किया है. मलिंगा की यॉर्कर बॉल दुनियाभर में मशहूर रही है.

Lasith Malinga Birthday Special: श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर लसिथ मलिंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी टीमों को पस्त किया है. मलिंगा की यॉर्कर बॉल दुनियाभर में मशहूर रही है. वे ICC टूर्नामेंट्स के बड़े मुकाबलों में श्रीलंका के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन कर चुके हैं. मलिंगा के नाम कई दिलचस्प रिकॉर्ड दर्ज हैं. मलिंगा आज 28 अगस्त को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं.

बता दें कि लसिथ मलिंगा ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड समेत दुनिया की लगभग हर बड़ी टीम के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की है. उनकी यॉर्कर गेंद परफेक्ट होती थी. इसी के कारण मलिंगा 'यॉर्कर किंग' कहे जाने लगे. मलिंगा ICC विश्व कप में श्रीलंका के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं.

मलिंगा ओवर ऑल सूची में तीसरे नंबर पर कायम हैं. मलिंगा ने 29 मुकाबलों में 56 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान मलिंगा का एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. मलिंगा ने दो बार 4-4 विकेट अपने नाम किए हैं. इस सूची में मैक्ग्राथ पहले नंबर पर काबिज हैं, मैक्ग्राथ ने 71 विकेट चटकाए हैं.

वहीं लसिथ मलिंगा श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट चटकाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. मलिंगा ने 203 मुकाबलों में 300 वनडे विकेट पूरे कर लिए थे. खास बात यह है कि मलिंगा ने यह रिकॉर्ड कोलम्बो में भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बनाया था. यह मुकाबला अगस्त 2017 में खेला गया था.

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की सूची में मुरलीधरन पहले नंबर पर कायम हैं. मुरलीधरन ने 202 मुकाबलों में 300 विकेट अपने नाम किए थे. मुरलीधरन ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान सिडनी में यह उपलब्धि हासिल की थी. 

आपको बता दें कि लसिथ मलिंगा ने वनडे करियर में कुल 226 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 338 विकेट अपने नाम किए. मलिंगा 11 बार 4-4 विकेट हासिल कर चुके हैं. जबकि 8 बार 5-5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. मलिंगा ने 30 टेस्ट मुकाबले भी खेले हैं. इसमें उन्होंने 101 विकेट चटकाए हैं.

मलिंगा का टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 84 टी20 मुकाबलों में 107 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान वे एक मुकाबले में महज 6 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

calender
28 August 2023, 06:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो