साल 2013 में यूक्रेन में आयोजित विश्व युवा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता से नीरज चोपड़ा ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की शुरूआत की.
साल 2014 में बैंकॉक में खेले गए यूथ ओलंपिक क्वालीफिकेशन में रजत पदक के रूप में नीरज चोपड़ा ने पहला अंतरराष्ट्रीय पदक अपने नाम किया.
साल 2014 के सीनियर नेशनल में 70 मीटर से अधिक का अपना पहला थ्रो हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा ने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
साल 2016 में भारत में खेले गए साउथ एशियन गेम्स में नीरज ने गोल्ड मेडल, वियतनाम में आयोजित एशियन अंडर-20 चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल और पोलैंड में खेले गए विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता.
साल 2017 में भारत में खेले गए एशियन चैंपियनशिप में वह गोल्ड मेडल जीत चुके हैं हालांकि, यूके में खेले गए विश्व चैंपियशिप में वह 15वें स्थान पर रहे थे.
साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स और इंडोनेशिया में खेले गए एशिया गेम्स इन दोनों टूर्नामेंट में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता.
साल 2021 में जापान में आयोजित ओलंपिक गेम्स में नीरज ने गोल्ड मेडल और साल 2022 में अमेरिका में खेले गए विश्व चैंपिनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.