World Cup 2023: चोट के चलते मथीशा पथिराना विश्व कप से हुए बाहर, एंजेलो मैथ्यूज को मिली जगह

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के बीच श्रीलंका की टीम में बड़ा बदलाव किया गया है. टीम ने चोट की वजह से तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज से रिप्लेस कर दिया है.

World Cup 2023, Sri Lanka Cricket Team: वनडे विश्व कप 2023 के बीच श्रीलंका की टीम में बड़ा बदलाव किया गया है. टीम ने चोट की वजह से तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज से रिप्लेस कर दिया है. मैथ्यूज एक सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी हैं. पथिराना ने मंगलवार 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद अपने कंघे को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में उपलब्ध नहीं थे. 

वहीं अब पथिराना के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी गई है. पथिराना ने विश्व कप में 2 मुकाबले खेले हो, जिसमें वो महंगे साबित हुए और ज्यादा विकेट चटकाने में भी नाकाम रहे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में पथिराना ने 90 रन और दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 95 रन खर्च किए. हालांकि दोनों ही मुकाबलों में पथिराना को 1-1 सफलता मिली. IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले पथिराना विश्व कप में कुछ खास कमाल नहीं कर सके. 

वहीं अगर एंजेलो मैथ्यूज की बात करें तो वो टीम के एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, टी20 और वनडे) खेलते हैं. श्रीलंका के लिए ऑलराउंडर मैथ्यूज विश्व कप में बेहद कारगर साबित हो सकते हैं. श्रीलंका के लिए मैथ्यूज अब तक 106 टेस्ट मैच, 221 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं.

टेस्ट में उन्होंने कुल 7361 रन, वनडे में 5865 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 1148 रन बना लिए हैं. इस दौरान मैथ्यूज के बल्ले से टेस्ट में 15 और वनडे में 5 शतक निकले हैं. वहीं गेंदबाजी करते हुए टेस्ट में उन्होंने 33 विकेट, वनडे में 120 विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 38 विकेट चटकाए हैं. 

विश्व कप 2023 में श्रीलंका का सफर - 

बता दें कि श्रीलंकाई टीम अब तक विश्व कप में 4 मैच खेल चुकी है, जिसमें टीम को 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं. टीम ने टूर्नामेंट का आगाज हार के साथ किया. शुरुआती तीन मुकाबलों में हार झेलने के बाद टीम ने चौथे मुकाबले में जीत दर्ज की.

श्रीलंका को पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 102 रनों से, दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से और तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट हार मिली. हालांकि इसके बाद चौथे मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.

calender
24 October 2023, 04:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो