आईपीएल में लौटने को तैयार हैं मयंक यादव, LSG को मिलेगी बड़ी राहत
मयंक ने IPL 2025 संस्करण में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. लेकिन अब वे 15 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के शिविर में शामिल हो रहे हैं.

तेज गेंदबाज मयंक यादव आखिरकार आईपीएल 2025 में वापसी के लिए तैयार हैं. लंबे समय से पीठ की चोट से जूझ रहे मयंक अब पूरी तरह फिट हैं और 15 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के शिविर में शामिल हो रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर से वे मैदान से बाहर थे और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से ही बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब में थे.
मयंक करीब 90-95 प्रतिशत फिट
एलएसजी के मुख्य कोच ने बताया था कि मयंक करीब 90-95 प्रतिशत फिट हैं और टीम उन्हें वापसी करते देखने को उत्सुक है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक, वे 19 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.
एलएसजी को शुरुआत में अपने प्रमुख भारतीय तेज गेंदबाजों की अनुपलब्धता से काफी जूझना पड़ा. मोहसिन खान चोट के चलते बाहर रहे, जबकि अवेश खान और आकाश दीप टूर्नामेंट के बाद के हिस्से में ही शामिल हो सके. मोहसिन की जगह शार्दुल ठाकुर को लिया गया, जिन्होंने 11 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, दिग्वेश राठी ने भी मिडिल ओवर्स में प्रभावी गेंदबाजी कर सबको चौंकाया.
मयंक की वापसी से एलएसजी की गेंदबाजी मजबूत
हालांकि सीजन की शुरुआत में एलएसजी के गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर माना जा रहा था, उन्होंने मुंबई, हैदराबाद और गुजरात जैसी टीमों के खिलाफ अपने गेंदबाजों के दम पर मजबूत प्रदर्शन किया है. टीम ने अब तक चार जीत और तीन हार दर्ज की हैं. मयंक यादव की वापसी से उनकी गेंदबाजी को और मजबूती मिलेगी, जो अब तक स्थिर तो रही है, पर धमक नहीं दिखा पाई थी.