Mayank Yadav: मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को ग्वालियर में हुए पहले मैच में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत मेडन ओवर के साथ की. मयंक यादव अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. अपने डेब्यू मैच के साथ ही मयंक यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खलबली मचा दी है.
मयंक यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले ही ओवर में तौहीद हृदोय को मेडन ओवर फेंककर छाप छोड़ी. बाद में उन्होंने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय विकेट के लिए अनुभवी बल्लेबाज महमुदुल्लाह का विकेट लिया. मयंक यादव ने अपना पहला विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ 8 गेंदें ही लीं.
22 वर्षीय खिलाड़ी ने ग्वालियर में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. मयंक यादव ने चार ओवर में 5.20 की इकोनॉमी रेट से 21 रन देकर एक विकेट लिया. अपने पूरे चार ओवर के स्पेल में मयंक ने जो 24 गेंदें फेंकीं उनमें से 17 गेंदों में उन्होंने लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की.
मयंक यादव ने अपने करियर की शुरुआत में ही वो काम कर दिखाया जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ब्रेट ली अपने करियर में कभी नहीं कर पाए. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट लीने अपने इंटरनेशनल करियर में कभी भी मेडन ओवर नहीं फेंका है. ब्रेट ली की गिनती दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में की जाती है.
मयंक यादव अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत मेडन ओवर के साथ करने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज हैं. मयंक यादव से पहले ये कारनामा 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अजीत अगरकर, 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खलील अहमद, 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नवदीप सैनी और 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अर्शदीप सिंह कर चुके हैं.
मयंक ने पहली बार इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ चोट से प्रभावित सीज़न में चार मैचों में सात विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं थीं. इन मैचों के दौरान, मयंक ने लगातार 140-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और जॉनी बेयरस्टो और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े विकेट हासिल किए. First Updated : Monday, 07 October 2024