MI vs GT Qualifier 2: मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी; जानें प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच क्वालिफायर-2 खेला जाएगा।

हाइलाइट

  • MI vs GT Qualifier 2: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का किया फैसला

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच क्वालिफायर-2 खेला जाएगा। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 8:00 बजे से खेला जाएगा। यह तीसरी बार होगा जब दोनों पक्ष इस सीजन में आमने-सामने होंगे। इस प्रतियोगिता को देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई।

आपको बता दें कि मैच जीतने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 28 मई को फाइनल खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।

यदि बारिश के कारण मुकाबला रद्द होता है, तो डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी, क्योंकि हार्दिक पंडया की टीम लीग स्टेज के बाद मुंबई से बेहतर थी।दोनों टीमें प्लेऑफ में पहली बार आमने-सामने होंगी।

ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, साइ सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोश लिटल, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: ईशान किशन विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडोर्फ, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।

 

calender
26 May 2023, 07:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो