MI vs SRH: कैमरून ग्रीन का तूफानी शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 69वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है।

हाइलाइट

  • IPL 2023: हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ के करीब पहुंची मुंबई

SRH vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 69वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही मुंबई प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसमे सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट नुकसान पर 200 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर ही टारगेट हासिल कर लिया।

मुंबई की तरफ से कैमरून ग्रीन ने केवल 47 गेंदों पर नाबाद 100 बनाए। रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 56 रनों का पारी खेली। सनराइजर्स की ओर से भुवनेश्वर कुमार और मयंक डागर ने 1-1 विकेट हासिल किए।

मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने आए। ईशान किशन 12 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा 37 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मयंक डागर ने अपना शिकार बनाया। सूर्यकुमार यादव 16 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने अपने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 200 रनों का स्कोर खड़ा किया है। SRH के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 46 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं विवरांत शर्मा ने अपने डेब्यू पारी में 47 गेंदों में 69 रन बनाए। मंबई के लिए आकाश मधवाल ने 4 विकेट चटकाए। वहीं क्रिस जॉर्डन को एक सफलता मिली।

calender
21 May 2023, 08:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो