Mitchell Starc Biography: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम एक ऐसी टीम है जिसके पास एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी है. यही वजह है कि, ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप लिस्ट में शामिल है. आज हम आपको इसी टीम के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है. मिचेल स्टार्क को कोलकाता ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए साल 2010 से खेल रहे हैं. तो चलिए स्टार्क के बारे में कुछ दिलचस्प बाते जानते हैं.
मिचेल स्टार्क का पूरा नाम मिशेल आरोन स्टार्क है. जिनका जन्म 30 जनवरी 1990 में बौलखम हिल्स, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में एक क्रिश्चन परिवार में हुआ था. स्टार्क ने अपनी स्कूली शिक्षा और क्रिकेट खेलने की कला दी न्यू साउथ वेल्स से ही प्राप्त की है.
मिचेल स्टार्क एक क्रिश्चन परिवार से आते हैं उनके पिता का नाम पॉल मिशेल स्टार्क है उनका एक छोटा भाई भी है जिनका नाम ब्रैंडन मिशेल स्टार्क है. ब्रेंडन मिशेल एक हाई जंपर हैं उन्होंने साल 2015 में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा उनकी दो बहने भी है जिनका नाम अमांडा और ताई है. स्टार्क की क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी पिता की मदद से महज 9 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिए थे.
मिचेल स्टार्क स्टार्क ने 9 साल की उम्र में क्रिकेट में अपना करियर बनाना शुरू कर दिया था. शुरुआत में वे विकेट कीपर और तेज गेंदबाज थे. जब स्टार्क 9 साल के थे उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्टेट लेवल खेलने का मौका मिला था जब वह जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया. उसके बाद उन्होंने 19 साल की उम्र में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू किया. उन्होंने पहला डोमेस्टिक मुकाबला न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेला था. इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिल गया.
आपको बता दें कि, जिस तरह मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं उसी तरह उनकी पत्नी भी ऑस्ट्रेलिया वुमन टीम के लिए खेलती है. स्टार्क की वाइफ का नाम एलिसा हीली है जो मैच क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज खिलाड़ी हैं. First Updated : Tuesday, 19 December 2023