AUS vs WI 2nd Test 1st Day Highlights: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. पहले दिन खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 266 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. वेस्टइंडीज के लिए विन सिंक्लेयर 16 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. इससे पहले ब्रिस्बेन की गाबा पिच पर टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान कैग ब्रैथवेट और चंद्रपॉल ओपनिंग पर आए. ब्रैथवेट 4 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. 9 रनों के कुल स्कोर पर वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा. चंद्रपॉल ने 21 रन बनाकर आउट हुए.
वहीं किर्क मैकेंजी ने 25 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन की पारी खेली. महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस तरह 64 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज ने अपने पांच विकेट खो दिए थे. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह बेबस नजर आ रहे थे. इसके बाद केवेम हॉज और जोशुआ डा सिल्वा ने पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभाली.
बता दें कि केवेम हॉज और जोशुआ डा सिल्वा के बीच छठे विकेट के लिए 312 गेंद पर 149 रन की पार्टनरशिप देखने को मिली. जोशुआ डा सिल्वा ने 157 टगेंडों पर 7 चौकों की मदद से 79 रनों की जुझारू पारी खेली.
वहीं केवेम हॉज ने 194 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 71 रन बनाए. पहले दिन का आखिरी झटका अल्जारी जोसेफ के रूप में लगा. अल्जारी जोसेफ 22 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 20 ओवर में 68 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं जोश हेजलवुड ने 16.4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए. पैट कमिंस और नाथन लियोन को 1-1 कामयाबी मिली. First Updated : Thursday, 25 January 2024