MLC 2023 Nicholas Pooran Fifty: अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट 2023 के 13वें मुकाबले में वॉशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयॉर्क के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने 27 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
बता दें कि इस मुकाबले में वॉशिंगटन फ्रीडम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में ग्लेन फिलिप्स की 47 रन की पारी की बदौलत 160 रन का लक्ष्य खड़ा किया.
जिसके जवाब में एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने निकोलस पूरन के तूफानी अर्धशतक की बदौलत 15.3 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. निकोलस पूरन को उनकी विस्फोटक पारी के लिए "प्लेयर ऑफ द मैच" के खिताब से नवाजा गया.
दरअसल मेजर लीग क्रिकेट 2023 के 13वें मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं वॉशिंगटन फ्रीडम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने 15 गेंदों का सामना कर महज 14 रन बनाए.
ऐंड्रियस गौस 20 रन बनाकर आउट हुए. मुख्तार अहमद 18 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे. इस तरह वॉशिंगटन फ्रीडम टीम का टॉप आर्डर पूरी तरह फेल साबित हुआ. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने 35 गेंद का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली. फिलिप्स के अलावा मोजेस ऑनरीकेज ने 32 रन का अहम योगदान दिया.
वहीं 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई न्यूयॉर्क की शुरुआत शानदार रही. शयन जहांगीर ने 21 गेंदों का सामना कर 29 रन बनाए. मोनंक पटेल ने 29 गेंद पर 44 रन की पारी खेली. इसके बाद टीम की तरफ से निकोलस पूरन ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए 33 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन की पारी खेली. पूरन ने 10 गेंदों में 52 रन बटोरे. इस दौरान पूरन के बल्ले से कुल 4 चौके और 6 छक्के निकले. वहीं किरोन पोलार्ड 10 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे और न्यूयॉर्क टीम ने 27 गेंद पहले ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया. First Updated : Monday, 24 July 2023