मोहम्मद सिराज ने किया IPL में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, शमी और राशिद भी छूटे पीछे

पैट कमिंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 9 गेंदों में 22 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश की और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. हैदराबाद की शुरूआत अच्छी नहीं रही और निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे. सनराइजर्स हैदराबाद का पिछले तीन मैचों का सिलसिला अहमदाबाद में भी जारी रहा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मोहम्मद सिराज ने गुजरात टाइटन्स के लिए अपनी पूर्व टीम एसआरएच के खिलाफ अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. आरसीबी के खिलाफ सिराज का पिछले सात सीजन की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस थी. सिराज ने रविवार को हैदराबाद में अपने घरेलू मैदान पर ऑरेंज आर्मी के फेमस बल्लेबाजी लाइन-अप को ध्वस्त करते हुए आईपीएल में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

सिराज ने गुजरात टाइटन्स के लिए पावरप्ले में खेल को खत्म कर दिया और SRH के दोनों सलामी बल्लेबाजों ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया. इसके बाद सिराज ने अनिकेत वर्मा और सिमरनजीत सिंह को आउट कर इतिहास रच दिया. आईपीएल इतिहास में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था और इस तरह उन्होंने टूर्नामेंट में विकेटों का शतक पूरा किया. सिराज ने 2022 में पुणे में राशिद खान के 4/24 को पीछे छोड़ते हुए घर से बाहर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. सिराज के स्पैल की बदौलत गुजरात टाइटंस ने एसआरएच को 152 रनों पर रोक दिया.

गुजरात टाइटन्स के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

5/10 - मोहित शर्मा बनाम एमआई, अहमदाबाद 2023
4/11 - मोहम्मद शमी बनाम डीसी, अहमदाबाद 2023
4/17 - मोहम्मद सिराज बनाम एसआरएच, हैदराबाद 2025
4/21 - मोहम्मद शमी बनाम एसआरएच, अहमदाबाद 2023
4/24 - राशिद खान बनाम एलएसजी, पुणे 2022

SRH के खिलाफ GT गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

4/17 - मोहम्मद सिराज, हैदराबाद 2025
4/21 - मोहम्मद शमी, अहमदाबाद 2023
4/28 - मोहित शर्मा, अहमदाबाद 2023

हैदराबाद की खराब शुरूआत

पैट कमिंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 9 गेंदों में 22 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश की और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. हैदराबाद की शुरूआत अच्छी नहीं रही और निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे. सनराइजर्स हैदराबाद का पिछले तीन मैचों का सिलसिला अहमदाबाद में भी जारी रहा. एसआरएच का टॉप ऑर्डर 50 रनों के अंदर पवेलियन पहुंच गया था. गुजरात की ओर से मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने शानदार गेंदबाजी की. सिराज ने 4 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए, यह उनका आईपीएल में अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. 

कप्तान गिल नाबाद लौटे

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरूआत अच्छी नहीं रही. फॉर्म में चल रहे साईं सुदर्शन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद नंबर तीन पर आए जोस बटलर भी बिना खाता खोले आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर ने पारी को संभाला और जीत की दहलीज तक ले गए. सुंदर अर्धशतक लगाने से चूक गए और 49 रनों पर मोहम्मद शमी को विकेट दे बैठे. गिल ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली.

Topics

calender
07 April 2025, 03:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag