Mohammed Shami: अर्जुन अवार्ड को लेकर भावुक हुए मोहम्मद शमी, बोले- 'जिंदगी गुजर जाती है लेकिन...'

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवार्ड को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल, शमी ने कहा कि यह किसी बड़े सपने के सच होने के जैसा है. लोगों की पूरी जिंदगी गुजर जाती है, लेकिन इस अवार्ड को नहीं जीत पाते हैं.

Mohammed Shami reaction on Arjun Award: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवार्ड को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल, मोहम्मद शमी ने कहा कि यह किसी बड़े सपने के सच होने के जैसा है. लोगों की पूरी जिंदगी गुजर जाती है, लेकिन इस अवार्ड को नहीं जीत पाते हैं. मैं बेहद खुश हूं कि मेरा नाम अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट (नामजद) किया गया है.

भारत की राष्ट्रपति शमी को देंगी अर्जुन अवार्ड -

आपको बता दें कि भारत की राष्ट्रपति मंगलवार 9 जनवरी को मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित करेंगी. पिछले दिनों खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 का ऐलान किया था. जिसमें मोहम्मद शमी के अलावा अलग-अलग खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से दिया जाएगा.

विश्व कप में मोहम्मद शमी ने किया था कमाल -

साल 2023 में भारतीय सरजमीं में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप में मोहम्मद शमी ने बेहद शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. इस विश्व कप में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.

मोहम्मद शमी ने 7 मुकाबलों में 24 विकेट अपने नाम किए थे. मोहम्मद शमी के इस हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

इन खिलाड़ियों को मिलेंगे पुरस्कार -

खेल रत्न अवॉर्ड -

सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी (बैडमिंटन) और चिराग शेट्टी (बैडमिंटन). 

अर्जुन अवॉर्ड -

मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अजय कुमार (ब्लाइंड क्रिकेट), ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग), मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सर), आर वैशाली (शतरंज), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), रोशीबिना देवी (वुशु), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानु (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह (स्क्वैश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (रेसलिंग), अंतिम (रेसलिंग), शीतल देवी (पैरा आर्चरी).

calender
08 January 2024, 11:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो