खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में Mohammed Shami की वापसी की उम्मीद? ताजा इंजरी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

Mohammed Shami: बंगाल के चयनकर्ताओं ने शमी को आगामी रणजी ट्रॉफी मैचों में शामिल नहीं करने का फैसला किया है. शमी की चोट के कारण न सिर्फ रणजी ट्रॉफी में बंगाल टीम के लिए खेलने पर रोक लगी है, बल्कि अब उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में वापसी की संभावना भी कम हो गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Mohammed Shami: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है. हालांकि, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस टीम में जगह नहीं मिली थी. उम्मीद की जा रही थी कि शमी सीरीज के बीच में फिट होकर वापसी करेंगे, लेकिन उनकी हालिया इंजरी से यह संभव नहीं दिख रहा है. 

इस ताजा चोट ने टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शमी की चोट के कारण न सिर्फ रणजी ट्रॉफी में बंगाल टीम के लिए खेलने पर रोक लगी है, बल्कि अब उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में वापसी की संभावना भी कम हो गई है.

रणजी ट्रॉफी टीम में भी नहीं मिली जगह

बंगाल के चयनकर्ताओं ने शमी को आगामी रणजी ट्रॉफी मैचों में शामिल नहीं करने का फैसला किया है. यह फैसला उनकी चोट को देखते हुए लिया गया, जो भारतीय टीम के लिए एक चिंता का विषय है. चयनकर्ताओं की इस घोषणा के बाद शमी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उम्मीदें भी धूमिल होती दिख रही हैं. बंगाल के चौथे और पांचवें रणजी मैच में कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलकर शमी अपनी फिटनेस साबित कर सकते थे, लेकिन उनकी साइड स्ट्रेन इंजरी ने इसे असंभव बना दिया है.

नई चोट से फिर बढ़ी मुश्किलें

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, शमी पिछले साल आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान लगी टखने की चोट से उबर ही रहे थे कि उन्हें साइड स्ट्रेन हो गया है. इस नई चोट ने उनकी खेल में वापसी को और लंबा खींच दिया है. इससे भारत की तैयारी पर भी असर पड़ सकता है, क्योंकि शमी के टीम में शामिल होने से तेज गेंदबाजी विभाग में मजबूती आती.

विश्व कप के बाद से एक्शन से दूर

शमी ने आखिरी बार भारत के लिए विश्व कप 2023 में खेला था, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. इसके बाद उन्होंने लंदन में सर्जरी कराई थी और फिर रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी में समय बिताया. इस दौरान शमी को भारतीय कोचिंग स्टाफ के साथ भी देखा गया था, लेकिन उनकी फिटनेस पूरी तरह से वापस नहीं आई है.

टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ीं

शमी के अनुभव और उनकी गेंदबाजी टीम इंडिया के लिए हमेशा फायदेमंद रही है. लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी विभाग को संभालना अन्य गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

calender
05 November 2024, 09:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो