IND vs SA: मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में रचा नया कीर्तिमान, इस मामले में श्रीनाथ और इंशात शर्मा को छोड़ा पीछे

IND vs SA 2nd Test: मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 15 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किए हैं. पहले ही सेशन में मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Mohammed Siraj Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने धारदार और घातक गेंदबाजी की. मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 15 रन खर्च कर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

साथ ही सिराज ने पहले ही सेशन में 5 विकेट अपने नाम कर इतिहास रच दिया है. साथ ही इस गेंदबाज ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैचों में सबसे कम रन खर्च कर 5 विकेट लेने का कमाल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किया है. साल 2019 में बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए थे.

सिराज ने इस खास लिस्ट में बनाई जगह -

बता दें कि अब इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. आज केपटाउन टेस्ट मे मोहम्मद सिराज ने 15 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं बुमराह और सिराज के बाद तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज जवागल श्रीनाथ मौजूद हैं. जवागल श्रीनाथ ने साल 1996 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 21 रन खर्च कर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था.

इस लिस्ट में ये खिलाड़ी भी मौजूद -

वहीं ईशांत शर्मा ने साल 2019 में कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 22 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा मदन लाल ने साल 1981 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 23 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.

वहीं केपटाउन टेस्ट में मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीकी टीम महज 55 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किए. सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 सफलता हासिल हुई.

calender
03 January 2024, 05:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो