MS Dhoni Birthday: 42वें जन्मदिन पर ‘माही के मतवाले’ देंगे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान को बेहद खास तोहफा
MS Dhoni Birthday: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 42वें जन्मदिन पर फैंस उन्हें खास तोहफा देने जा रहे हैं. दरअसल माही के हैदराबादी फैंस उनके जन्मदिन पर 52 फीट ऊंचा कटआउट तैयार किया है और फैंस उनके जन्मदिन पर इसका जश्न करेंगे.
MS Dhoni Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मनाएंगे. महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को क्रिकेट जगत को अलविदा कहा था. हालांकि माही IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में खेलते हुए नजर आते है और उन्होंने इस साल चेन्नई सुपर किंग्स को अपने नेतृत्व से पांचवी बार खिताब भी जिताया है. वहीं माही की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में देखी जाती है और इसी कारण उनके 42वें जन्मदिन पर फैंस उन्हें एक खास तोहफा पेश करेंगे।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 42वें जन्मदिन पर फैंस उन्हें खास तोहफा देने जा रहे हैं. दरअसल माही के हैदराबादी फैंस उनके जन्मदिन पर 52 फीट ऊंचा कटआउट तैयार किया है और फैंस उनके जन्मदिन पर इसका जश्न करेंगे. हालांकि माही के जन्मदिन से एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयां मिलने लगी है और फैंस द्वारा तैयार किया गया उनके पोस्टर का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
52ft massive cutout of MS Dhoni is placed at Hyderabad, Telangana. ❤️
— DHONIsm™ ❤️ (@DHONIism) July 6, 2023
The Celebration begins 🥁💥@MSDhoni #MSDhoni #WhistlePodu pic.twitter.com/Gnb7gP18UR
IPL 2024 में नजर आ सकते हैं माही -
गौरतलब है कि IPL 2023 के बाद ऐसा माना जा रहा था कि माही अब क्रिकेट से पूरी तरह दूरी बना लेंगे. लेकिन 16वें सीजन में विजेता बनने के बाद माही ने इस फैसले को टाल दिया है. दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने संदेह भी दिया था कि माही अगले सीजन (IPL 2024) में भी खेल सकते हैं.
हालांकि IPL 2023 में माही को लड़खड़ाते हुए और घुटने में पट्टी बांधे हुए देखा गया था. उसके बाद से ही लोग सोच रहे थे कि माही का यह आखिरी सीजन हो सकता है. हालांकि अब माही के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि माही के IPL 2024 में खेलने की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ गई है.
ऐसा रहा महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट करियर -
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ICC की तीनों ट्रॉफी जीती है और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय कप्तान हैं. बता दें कि माही ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट में डेब्यू किया था. माही ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.01 की औसत के साथ कुल 4876 रन बनाए हैं.
इसके अलावा माही ने 350 वनडे मैचों की 297 पारियों में 50.06 की औसत के साथ कुल 10773 रन बनाए हैं. वहीं माही ने 98 टी20 मैचों की 85 पारियों में 37.06 की औसत के साथ कुल 1617 रन बनाए हैं. इस दौरान माही के बल्ले से कुल 108 अर्धशतक और 16 शतक निकले हैं.