आरसीबी के खिलाफ नंबर 9 पर उतरे एमएस धोनी, अब क्रिकेट एक्सपर्ट ने उठाए सवाल...आखिर ऐसा क्यों?
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ओपनिंग करने आए राहुल त्रिपाठी 5 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी बिना खाता खोले चलते बने. नंबर चार पर दीपक हुड्डा को भेजा गया, लेकिन वह भी कोई ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. नंबर 9 पर जब धोनी बल्लेबाजी के लिए पहुंचे, तब तक मैच चेन्नई की पहुंच से दूर जा चुका था.

दिग्गज एमएस धोनी ने मौजूदा आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. घरेलू मैदान पर 197 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स एक समय 26/3 पर सिमट गई और नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही. स्थिति को देखते हुए, धोनी से उम्मीद की जा रही थी कि वह खुद को बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने पहुंचे. अब क्रिकेट फैन्स से लेकर एक्सपर्ट तक धोनी के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
रचिन को नहीं मिला किसी का साथ
बता दें कि 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ओपनिंग करने आए राहुल त्रिपाठी 5 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी बिना खाता खोले चलते बने. नंबर चार पर दीपक हुड्डा को भेजा गया, लेकिन वह भी कोई ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 26 रनों के अंदर सीएसके के तीन विकेट गिर गए. सैम करन के साथ मिलकर रचिन रविंद्र ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन सैम करन अपने हमवतन क्रिकेटर लिविंग्स्टन की गेंद पर क्रुणाल पांड्या को कैच दे बैठे. इसके बाद सीएसके के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे.
लगातार गिरते रहे CSK के विकेट
उधर, विकेट गिरने के साथ ही हर रन रेट भी लगातार बढ़ता जा रहा था, इससे सीएसके के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया. शिवम दुबे का विकेट गिरने के बाद क्रिकेट फैन्स को लगा कि शायद धोनी नंबर 7 बल्लेबाजी करने आएंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी के लिए भेजा, नंबर आठ पर भी धोनी नहीं आए, इससे फैन्स को झटका लगा. अब तक चेन्नई की जीत की उम्मीदें भी धूमिल होती जा रही थीं. नंबर आठ पर अश्विन बल्लेबाजी के लिए आए. इसके बाद नंबर 9 पर जब धोनी बल्लेबाजी के लिए पहुंचे, तब तक मैच चेन्नई की पहुंच से दूर जा चुका था. धोनी सिर्फ रनों के अंतर को कम करने के लिए मैदान पर उतरे.
क्रिकेटरों ने भी उठाए सवाल
आकाश चोपड़ा, इरफान पठान और रॉबिन उथप्पा जैसे कई पूर्व क्रिकेटरों ने रांची में जन्मे इस क्रिकेटर को निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आड़े हाथों लिया है. चोपड़ा और उथप्पा ने कहा कि धोनी का 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करना 'समझ में नहीं आता' क्योंकि अंत में उनका योगदान प्रशंसकों के लिए शानदार था, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि क्रिकेटर टीम के लिए मैच जीतने के लिए खुद को और समय देंगे.
चोपड़ा ने ट्वीट किया, "सीएसके के प्रशंसकों को धोनी का मैदान में आकर छक्के जड़ना बहुत पसंद है. लेकिन सीएसके के प्रशंसक भी अपनी टीम की जीत चाहते होंगे. और धोनी ने हाल ही में जिस तरह की बल्लेबाजी की है, उससे यह उम्मीद करना तर्कसंगत है कि वह सीएसके के लिए मैच जीतने के लिए खुद को पर्याप्त समय देंगे. धोनी बनाम आरसीबी से पहले अश्विन का होना सही नहीं था."
17 सालों के इंतजार को खत्म
आपको बता दें कि आरसीबी ने चेन्नई को हराकर 17 सालों के इंतजार को खत्म किया है. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी और जोश हेजलवुड के शानदार स्पैल की बदौलत आरसीबी ने आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की.