MS Dhoni: अपनी फिल्म LGM के ट्रेलर लांच के लिए चेन्नई पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, देखें वीडियो
MS Dhoni: 'LGM' मूवी का लांच प्रोग्राम आज चेन्नई में होगा. महेंद्र सिंह धोनी रविवार रात रांची से चेन्नई पहुंचे. माही को देखने बड़ी संख्या में फैंस एयरपोर्ट पर पहुंचे थे.
MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी के प्रोडक्शन हाउस (Dhoni Entertainment Private Limited) में बन रही फिल्म 'LGM' का ट्रेलर खुद महेंद्र सिंह धोनी लांच करेंगे. इसकी घोषणा हो चुकी है, प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मूवी का ट्रेलर लांच महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी करेंगी.
We are happy to announce that #LGM's Audio and Trailer will be launched by our Alpha and Alpha1 @msdhoni @SaakshiSRawat on 10th July 2023. pic.twitter.com/0g8FzkZbAh
— Dhoni Entertainment Pvt Ltd (@DhoniLtd) July 9, 2023
'LGM' मूवी का लांच प्रोग्राम आज चेन्नई में होगा. महेंद्र सिंह धोनी रविवार रात रांची से चेन्नई पहुंचे. माही को देखने बड़ी संख्या में फैंस एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इससे पहले धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने मूवी का टीजर जारी किया था. करीब एक महीने पहले 7 जून को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, अब इसका ऑडियो और ट्रेलर रिलीज होगा, जो माही और साक्षी करेंगे.
इस तमिल फिल्म का पोस्टर भी माही ने जारी किया था, जिसका फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था. महेंद्र सिंह धोनी के लिए ये फिल्म बेहद खास है. उन्होंने ना सिर्फ 'LGM' मूवी को प्रोड्यूस किया है, बल्कि इसका कांसेप्ट भी माही ने ही तैयार किया है.
महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट करियर –
महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच, 350 वनडे मैच और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इसमें माही ने क्रमशः टेस्ट में 4876 रन, वनडे में 10773 और टी20 में 1617 रन बनाए. माही ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था.
माही ने 9 जुलाई 2019 को अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला, जो वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला था. इस मुकाबले को हारकर भारतीय टीम विश्व कप से बाहर हो गई थी. माही भारत के लिए सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान है, उन्होंने टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इसके आलावा माही ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपना जलवा बिखेरा. चेन्नई सुपर किंग्स को माही ने अपनी कप्तानी में 5 बार विजेता बनाया.