कभी नहीं सोचा था टीम इंडिया के लिए खेलूंगा..., पॉडकास्ट में धोनी ने बताई क्रिकेट जर्नी की यादें
भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी ने हाल ही में अपना पॉडकास्ट डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने अपने करियर, संघर्षों और क्रिकेट के सफर से जुड़ी कई अनसुनी बातें साझा की. पॉडकास्ट की मेजबानी राज शमानी ने की और यह एपिसोड सिर्फ "Dhoni" ऐप पर उपलब्ध है. धोनी ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो भारत के लिए क्रिकेट खेलेंगे.

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एमएस धोनी ने हाल ही में अपना पॉडकास्ट डेब्यू किया, जहां उन्होंने अपनी क्रिकेट यात्रा और करियर से जुड़े कई अनसुने किस्से साझा किए. इस पॉडकास्ट ने इंटरनेट पर जबरदस्त हलचल मचा दी है. धोनी ने न केवल क्रिकेट के प्रति अपने नजरिए को साझा किया, बल्कि इस दौरान उन्होंने एक ऐसा खुलासा भी किया जिसने फैंस को चौंका दिया.
धोनी ने अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. फिलहाल वो सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे हैं. वो अब आईपीएल के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेल रहे हैं, और इस बार पहली बार एक ‘अनकैप्ड प्लेयर’ के रूप में. उन्हें फ्रेंचाइज़ी ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, एक ऐसे नियम के तहत जो उन खिलाड़ियों को अनकैप्ड मानता है जिन्होंने पिछले 5 सालों में देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया हो.
धोनी का पॉडकास्ट डेब्यू
धोनी ने पहली बार एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया, जिसकी मेजबानी फेमस कंटेंट क्रिएटर राज शमानी ने की. हालांकि यह पॉडकास्ट केवल "Dhoni" ऐप पर ही उपलब्ध है, लेकिन इसमें हुई बातचीत के कुछ अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.
धोनी ने दिया सधा हुआ जवाब
राज शमानी ने जब धोनी से पूछा कि वो "एक ओपनिंग जोड़ी, एक बॉलिंग स्पेल और एक ऑलराउंडर" किसे देखना चाहेंगे एक साथ खेलते हुए, तो माही का जवाब दिल जीतने वाला था. धोनी बोले,"देखो, जब उन्हें खेलते देखते हो तो लगता है इससे बेहतर कोई हो ही नहीं सकता. लेकिन क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो लगातार बदलता रहता है. सबसे अच्छा ओपनर चुनना मुश्किल है, लेकिन मैंने उन्हें खेलते देखा है. जब युवी छह छक्के मार रहे थे, मुझे और कुछ देखने की जरूरत नहीं थी.
धोनी का बड़ा खुलासा
पहले इतना कवरेज नहीं था, बहुत सारी परफॉर्मेंस रिकॉर्ड ही नहीं होती थी. आज की जनरेशन को उनके बारे में पता ही नहीं है. धोनी का बड़ा खुलासा "कभी नहीं सोचा था कि देश के लिए खेलूंगा". धोनी ने बातचीत में यह भी कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो भारत के लिए क्रिकेट खेलेंगे. धोनी ने कहा, 'कभी नहीं सोचा था कि मैं देश के लिए खेलूंगा. मैं रांची में रहता था, जो पहले बिहार में था, अब झारखंड है. हमारे यहां क्रिकेट करियर का कोई इतिहास नहीं है.
जब मैं स्कूल में था, तो टेनिस बॉल से खेलते थे और मैं बॉलिंग करता था. उस समय मैं बहुत दुबला-पतला था. फिर मुझे विकेटकीपिंग के लिए कहा गया. मैं हमेशा मुझसे सीनियर लोगों के साथ क्रिकेट खेलता था. मेरे उम्र के बच्चे बहुत कम खेलते थे, इसलिए सीनियर्स के साथ खेलना मेरे लिए जरूरी था. इसी से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला."
पारिवारिक जीवन पर भी बात की
धोनी ने अपने बचपन और पारिवारिक जीवन पर भी बात की और बताया कि उनके पिता बहुत अनुशासित थे और वो खुद भी अब उसी राह पर चल पड़े हैं.उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता से बहुत डरता था. वो हमेशा समय के पाबंद थे और अब मैं भी वैसा ही हूं. मैंने क्रिकेट के अलावा कुछ और नहीं किया."
एकमात्र कप्तान जिसने दिलाए तीन ICC खिताब
धोनी भारत के अब तक के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने तीन ICC ट्रॉफी 2007 T20 वर्ल्ड कप, 2011 ODI वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी भारत को दिलाई हैं. यह उपलब्धि आज तक कोई और कप्तान दोहरा नहीं पाया है.