BCCI Media Rights: मुकेश अंबानी की कंपनी ने खरीदे BCCI के मीडिया राइट्स, टीवी और डिजिटल दोनों अधिकार किए हासिल

BCCI Media Rights: भारतीय टीम के घरेलू मुकाबलों के प्रसारण अधिकार को खरीदने में वायकॉम 18 ने सभी को मात देते हुए टीवी के साथ-साथ डिजिटल में इन राइट्स को खरीदने में कामयाब रही है.

BCCI Media Rights Viacom 18 Won TV and Digital Rights: भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू मुकाबलों के प्रसारण अधिकार को हासिल करने के लिए BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की ओर से ई-नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया था. इसमें भारतीय टीम के अंतरराष्ट्रीय घरेलू मुकाबलों के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार को इस बार वायकॉम 18 ने हासिल किया है.

इसी के साथ अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे सीरीज से इस अनुबंध की शुरुआत हो जाएगी. भारतीय टीम के मुकाबलों के मीडिया राइट्स हासिल करने में डिज्नी स्टार भी रेस में थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी. गौरतलब हो कि भारतीय टीम के घरेलू मुकाबलों के प्रसारण का अधिकार इससे पहले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास था, जो लगातार पिछले 11 सालों से इन अधिकारों को हासिल किए हुए थे.

अब वायकॉम 18 ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को मात देते हुए टीवी के साथ डिजिटल में भी राइट्स हासिल कर लिए. इसको लेकर एक स्पोर्ट्स चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक वायकॉम 18 ने 67.8 करोड़ रुपए एक मुकाबले को लेकर बोली लगाई है, जो पिछली बार के मुकाबले 7.8 करोड़ रुपए ज्यादा है.

वहीं सितंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज के साथ शुरू होने वाले इस अनुबंध में वायकॉम 18 को अगले 5 सालों में भारतीय टीम के 88 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों को दिखाने का मौका मिलेगा. यह अनुबंध साल 2028 के मार्च महीने में समाप्त होगा.

अब भारतीय टीम के घरेलू मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर देख सकेंगे. बता दें कि अगले 5 साल के लिए BCCI से मीडिया राइट्स हासिल करने के साथ वायकॉम 18 के पास अब कई और स्पोर्ट्स इवेंट के प्रसारण अधिकार हैं.

इसमें इंडियन प्रीमियर लीग का डिजिटल प्रसारण अधिकार, विमेंस प्रीमियर लीग के टीवी और डिजिटल अधिकार, साल 2024 से साउथ अफ्रीका के घरेलू मुकाबलों के भारत में प्रसारण अधिकार, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, साउथ अफ्रीका टी20, NBA सीरीज ए के प्रसारण अधिकार शामिल हैं.

calender
31 August 2023, 06:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो