IND vs WI, Mukesh Kumar Test Debut: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच आज से दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं इस मुकाबले में मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत सीरीज में 1-0 से आगे है, दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुकेश कुमार ने टेस्ट डेब्यू किया है.
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर नहीं खेल रहे, जिसके चलते मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है. वहीं पिछले कुछ समय से यह गेंदबाज शानदार फॉर्म में भी चल रहा है. जिसका फायदा खिलाड़ी को सीधा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हुआ है. अब मुकेश कुमार से सभी को उम्मीद होगी की वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का दिल जीते.
बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. जिसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे, कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे और आज वो दिन आ गया है.
मुकेश कुमार दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है. मुकेश ने 70 फर्स्ट क्लास पारियों में 149 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान मुकेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 40 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. उन्होंने 6 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.
मुकेश ने लिस्ट ए के 24 मैचों में 26 विकेट हासिल किए हैं. वे टी20 मैचों में भी 32 विकेट हासिल कर चुके हैं. मुकेश को IPL के पिछले सीजन में खेलने का मौका मिला. वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे. मुकेश ने आईपीएल 2023 के 10 मैचों में 7 विकेट लिए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 2 विकेट लेना रहा.
भारतीय टीम -
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज टीम -
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर, बल्लेबाज), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल. First Updated : Thursday, 20 July 2023