MI vs DC: कर्ण शर्मा की घातक गेंदबाजी, दिल्ली को मिली सीजन की पहली हार
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को हराया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 205 रन का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 193 रन पर सिमट गई और मैच 12 रन से हार गई.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. मुंबई ने इस मौके का फायदा उठाते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
रिकेल्टन ने 41 रन बनाए
मुंबई की ओर से तिलक वर्मा ने 33 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन की तेज़ अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा रयान रिकेल्टन ने 41, सूर्यकुमार यादव ने 40 और नमन धीर ने सिर्फ 17 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. रोहित शर्मा ने शुरुआत अच्छी की लेकिन 18 रन बनाकर आउट हो गए. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव और विप्रज निगम ने दो-दो विकेट लेकर अच्छी गेंदबाज़ी की.
206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में जैक फ्रेजर मैकगर्क बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इसके बाद करुण नायर और अभिषेक पोरेल ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की. पोरेल ने 25 गेंदों में 33 रन बनाए. वहीं, नायर ने आक्रामक अंदाज़ में रन बटोरे.
19 ओवर में 193 रन पर सिमटी दिल्ली
हालांकि, मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज़ टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके. केएल राहुल 15, अक्षर पटेल 9 और ट्रिस्टन स्टब्स सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. पूरी टीम 19 ओवर में 193 रन पर सिमट गई और लगातार पांच जीत के बाद दिल्ली की विजयी रफ्तार थम गई. मुंबई ने शानदार फील्डिंग और स्पिन गेंदबाज़ी के दम पर मैच का पासा पलट दिया और अंक तालिका में दो महत्वपूर्ण अंक जोड़े.