IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 156 रनों का लक्ष्य
IPL का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. रोहित शर्मा बिना खाता खोले पहले ही ओवर में पवैलियन चले गए. मैच में कोई भी खिलाड़ी मुंबई की तरफ से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया. 20 ओवर समाप्त होने पर मुंबई कुल 155 रन ही बना पाई.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेपॉक में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर कुल 155 रन बनाए. मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. चेन्नई के गेंदबाज नूर अहमद ने चार और खलील अहमद ने तीन विकेट लेकर मुंबई के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया.
मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब
मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ओवर में ही टीम को बड़ा झटका लगा. इसके बाद रेयान रिकल्टन भी महज 13 रन बना पाए. विल जैक्स ने 11 रन बनाए और आउट हो गए. फिर सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 29 रन बनाए, लेकिन वह भी पवेलियन लौट गए. रॉबिन मिन्ज और तिलक वर्मा भी जल्दी आउट हो गए. मिन्ज तीन रन ही बना सके और तिलक वर्मा ने 31 रन बनाकर पवेलियन का रास्ता पकड़ा. इसके बाद नमन 17 रन ही बना सके. सैंटनर 11 रन बनाकर आउट हो गए. बोल्ट महज एक रन पर आउट हुए. दीपक चाहर 15 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद लौटे.
चेन्नई की गेंदबाजी बेहद प्रभावी रही, खासकर नूर अहमद और खलील अहमद ने मिलकर मुंबई के बल्लेबाजों को पूरी तरह से दबोच लिया और टीम को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया.