BAN vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में 'हैंडलिंग द बॉल' से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने मुशफिकुर रहीम, देखें वीडियो
BAN vs NZ: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ढाका के मौजूद शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.
Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ढाका के मौजूद शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला है और आज इस मुकाबले का पहला दिन है. इस मुकाबले के पहले दिन ही बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.
मुश्फिकुर ने इतने अनोखे और अजीब तरीके से अपना विकेट गंवाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स सोशल मीडिया पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
What was blood doing here😭😭 #MushfiqurRahim #NzvBan pic.twitter.com/oWpuOzddsy
— अंश (@rnnotansh) December 6, 2023
इस तरह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने मुश्फिकुर रहीम -
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में शॉट लगाकर खुद ही गेंद को रोकने पर आउट होने वाले मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. दरअसल, मुश्फिकुर रहीम 83 गेंदों का सामना कर 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और महज 47 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो चुकी अपनी टीम को मुश्किलों से निकालने का प्रयास कर रहे थे.
इस मुकाबले के 41वें ओवर में काइल जैमीसन की एक गेंद को मुश्फिकुर रहीम ने डिफेंस किया, जिससे गेंद पीछे की तरफ जाने लगी, मुश्फिकुर को लगा कि शायद गेंद विकेटों से जा लगेगी और वो प्लेयड ऑन होकर आउट होकर पवेलियन लौट जाएंगे. इसी वजह से मुश्फिकुर ने शॉट लगाते ही पीछे की तरफ जा रही गेंद को अपने हाथों से रोकने और उसकी दिशा बदलने का प्रयास किया, जो कि क्रिकेट के नियमों के अंतर्गत गलत है.
How Mushfiqur Rahim became only the second batter in Men's Tests to be dismissed in this rare manner 👇#WTC25 | #BANvNZ https://t.co/VkPyXk37Dr
— ICC (@ICC) December 6, 2023
इसकी वजह से न्यूजीलैंड के फील्डर्स तत्काल आउट की अपील की और अंपायर ने हैंडलिंग द बॉल नियम के अंतर्गत उन्हें आउट करार दे दिया. बता दें कि बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में इस तरह से आउट होने वाले मुश्फिकुर रहीम पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
मुश्किल में बांग्लादेशी टीम -
वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनके लिए यह फैसला मुकाबला शुरू होते ही गलत साबित हुआ. बांग्लादेश की टीम को 29 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा और इसके बाद 47 के स्कोर तक आते-आते टीम ने 4 विकेट गंवा दिए.
हालांकि, उसके बाद मुश्फिकुर रहीम और शहादत हुसैन के बीच एक अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली थी, लेकिन मुश्फिकुर की एक गलती ने बांग्लादेशी टीम को फिर से मुश्किल परिस्थितियों में डाल दिया.