AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ नाथन लियोन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज बने
Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर नाथन लियोन ने नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है. लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेटों का आंकड़ा पार कर लिया है.
Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर नाथन लियोन ने नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है. लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेटों का आंकड़ा पार कर लिया है. लियोन ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच की चौथी पारी में फहीम अशरफ को आउट कर ये उपलब्धि हासिल कर ली है. लियोन यह कमाल करने वाले दुनिया के चौथे स्पिन गेंदबाज हैं. वहीं इससे पहले शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और अनिल कुंबले ये कमाल करने में कामयाब हुए थे.
अगर देखा जाए तो लियोन टेस्ट मैचों में 500 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले महज दूसरे ऑफ स्पिनर हैं. टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज हैं. मुरलीधरन ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते थे.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और भारतीय टीम के दिग्गज अनिल कुंबले लेग स्पिन गेंदबाज थे. बता दें कि 36 वर्षीय के लियोन ने 123वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की है. लियोन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और दुनिया के 8वें गेंदबाज बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर शेन वॉर्न के नाम दर्ज हैं. वॉर्न ने कुल 708 विकेट अपने नाम किए थे. वॉर्न के बाद दूसरा नाम तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का आता है, मैक्ग्रा ने कुल 563 विकेट अपने नाम किए थे.
The moment Nathan Lyon picked up his 500th in Test cricket.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 17, 2023
- One of the greatest spinners!pic.twitter.com/BHwmq15P7X
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज -
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010), 133 टेस्ट मैच - कुल 800 विकेट.
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007), 145 टेस्ट मैच - कुल 708 विकेट.
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2023), 183* टेस्ट मैच - कुल 690* विकेट.
4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008), 132 टेस्ट मैच - कुल 619 विकेट.
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023), 167 टेस्ट मैच - कुल 604 विकेट.
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007), 124 टेस्ट मैच - कुल 563 विकेट.
7. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज 1984-2001), 132 टेस्ट मैच - कुल 519 विकेट.
8. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया 2011-2023), 123* टेस्ट- कुल 501* विकेट.
ऐसा रहा नाथन लियोन का टेस्ट करियर -
गौरतलब हो कि नाथन लियोन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 मैच खेले हैं, इनकी 230 पारियों में 30.86 की औसत और 2.93 की इकोनॉमी रेट के साथ लियोन ने कुल 501 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन खर्च कर 8 विकेट लेना रहा. लियोन ने अपने करियर में अभी तक 22 बार 4 विकेट और 23 बार 5 विकेट लेने का कमाल किया है.