Naveen Ul Haq vs Virat Kohli: सोशल मीडिया पर नवीन उल हक के नए पोस्ट ने मचाई हलचल, गौतम गंभीर का रिएक्शन हुआ वायरल

IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच तीखी बहस हुई थी। नवीन उल हक ने इस मामले को एक बार फिर से इशारों- ही- इशारों में तरो- ताजा कर दिया है।

IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच तीखी बहस हुई थी। नवीन उल हक ने इस मामले को एक बार फिर से इशारों- ही- इशारों में तरो- ताजा कर दिया है।

हाल ही में अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके कुछ समय बाद गौतम गंभीर ने इस पर रिएक्ट भी किया है। इस पोस्ट को देखकर यह कयास लगाया जा रहा है कि नवीन उल हक ने विराट कोहली को लेकर ये ट्वीट किया है। आइए इस बारे में हम विस्तार से जानते है...

विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच हुई थी कहासुनी -

आपको बता दें कि नवीन उल हक ने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम अकॉउंट) पर अपनी और मेंटोर गौतम गंभीर की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि, "लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करें, जैसा आप चाहते हैं। लोगों से वैसे ही बात करें, जैसे आप चाहते हैं कि आपसे बात की जाए।" वहीं नवीन उल हक के इस पोस्ट में उन्होंने गौतम गंभीर को GOAT भी बताया है। बताते चलें कि इसके बाद गौतम गंभीर ने भी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है और लिखा है कि, "जैसे हो, वैसे रहो, कभी मत बदलो।"

ऐसे में कयास यह लगाया जा रहा है कि नवीन उल हक और गौतम गंभीर ने इशारों- इशारों में ही विराट कोहली पर अपनी भड़ास निकाली है। बता दें कि विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच हुए विवाद में गौतम गंभीर बीच में कूद पड़े थे और फिर मुकाबला खत्म होने के बाद बीच मैदान पर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस भी हुई थी।

बाद में BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इस मामले में एक्शन लेते हुए विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100-100 प्रतिशत भारी भरकम जुर्माना लगाया था, तो वहीं नवीन उल हक पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था।

calender
07 May 2023, 04:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो