IND vs WI 2nd ODI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा दूसरा मुकाबला, देखें क्या हो सकता है प्लेइंग-11 में बदलाव

IND vs WI 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में खेला जाएगा. तीन मैचों के सीरीज में भारतीय टीम ने पहले मैच में जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना ली है.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे से शुरू होगा मैच
  • तीन मैचों के सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है
  • जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया

India vs West Indies 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे से शुरू होगा. तीन मैचों के सीरीज में भारतीय टीम ने पहले मैच में जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली भारतीय टीम विश्व कप 2023 से पहले खिलाड़ियों को आजमा रही है. ऐसे में संभवत: भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी. टीम इंडिया खिलाड़ियों को दूसरे वनडे में भी मौका दे सकती है. वहीं मेजबान वेस्टइंडीज की टीम पहले मैच में हार के बाद दूसरे मुकाबले में कमबैक करने के इरादे से भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.

भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मैच के दौरान अपने बैटिंग ऑर्डर में काफी प्रयोग किया था. लेकिन इस मैच में संभवत: शुभमन गिल के साथ रोहित  शर्मा ही ओपनिंग करेंगे. पिछले मैच में ओपनिंग के लिए ईशान किशन को मौका मिला था. वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं. कोहली को पिछले मैच में बैटिंग का मौका नहीं मिला था. इसमें रोहित नंबर 7 पर बैटिंग करने आए थे. गिल पिछले मुकाबले में अपने बल्लेबाजी से टीम को ज्यादा योगदान नहीं दे पाए, महज 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं हार्दिक पांड्या 5 रन अपना विकेट गवां दिए. सूर्यकुमार यादव ने 19 रनों का योगदान दिया था. आज के मुकाबले में भारतीय टीम बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद में होगी.

टीम इंडिया ने पहले वनडे में उमरान मलिक को मौका दिया था. तेज गेंदबाज उमरान दूसरे वनडे का भी हिस्सा बन सकते हैं. मुकेश कुमार और हार्दिक पांड्या ने अच्छी बॉलिंग की थी. कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए थे. ये गेंदबाज दूसरे वनडे में भी खेल सकते हैं.

दूसरे वनडे की लिए संभावित खिलाड़ी -

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एलिक अथनाज़, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), कीसी कार्टी, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स

calender
29 July 2023, 08:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो