IND vs END 3rd Test: भारतीय टीम ने 92 साल के इतिहास में बनाया रिकार्ड, दर्ज की अब तक सबसे बड़ी जीत

IND vs END: यशस्वी जायसवाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजकोट टेस्ट में दोहरा शतक लगाया. उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा है. यशस्वी ने बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल दिखाया.

calender

India vs England 3rd Test: राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने 434 रनों से जीत हासिल की. इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए कुल 557 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछे करते हुए बेन स्टोक्स की टीम खेल के चौथे दिन 122 रनों पर सिमट गई. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से भारतीय टीम के लिए यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने सबसे बड़ी जीत दिसंबर 2021 में हासिल की थी. तब भारत ने न्यूजीलैंड को मुंबई के वानखेड़े टेस्ट मैच में 372 रनों से हराया था. वहीं, इंग्लैंड की यह रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार रही. 

टेस्ट फॉर्मेट के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार 400 या उससे ज्यादा रनों से जीत हासिल करने में सफल हुई है. साल 1932 से टेस्ट मैच खेल रही भारतीय टीम को ऐसी जीत इससे पहले कभी नहीं मिली थी. 92 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की सफर पर नजर डालें तो अबतक 577 टेस्ट मैच खेलते हुए 176 में जीत हासिल की. जबकि 178 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 222 मुकाबले ड्रॉ रहे. भारत का एक मैच टाई भी रहा. 

टेस्ट मैचों में भारत की सबसे बड़ी जीत 

  • 2024- 434 बनाम इंग्लैंड राजकोट 
  • 2021- 372 बनाम न्यूजीलैंड मुंबई
  • 2015- 337 बनाम साउथ अफ्रीका दिल्ली
  • 2016- 321 बनाम न्यूजीलैंड इंदौर
  • 2018- 320 बनाम ऑस्ट्रेलिया मोहाली

 

इंग्लैंड के लिए रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार

  • 1934- 562 बनाम ऑस्ट्रेलिया द ओवल 
  • 2024- 434 बनाम भारत राजकोट
  • 1976- 425 बनाम वेस्टइंडीज मैनचेस्टर
  • 1948- 409 बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स
  • 2015- 405 बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स

 

यशस्वी जायसवाल ने खेली महत्वपूर्ण पारी 

यशस्वी जायसवाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजकोट टेस्ट में दोहरा शतक लगाया. उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा है. यशस्वी ने बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल दिखाया. उन्होंने कैच भी लपके. यशस्वी ने इस मुकाबले का आखिरी कैच मार्क वुड का लिया. वुड ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे. वे 15 गेंदों में 33 रन बना चुके थे. दरअसल यशस्वी ने टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाए. उन्होंने 236 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 12 छक्के लगाए.

बैटिंग के साथ फील्डिंग में यशस्वी का कमाल

यशस्वी ने बैटिंग के साथ फील्डिंग में कमाल दिखाया. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जो रूट का कैच लपका था. रूट 31 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए थे. यशस्वी ने दूसरी पारी में मार्क वुड का कैच लिया. वुड ने 15 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद जडेजा के ओवर में यशस्वी को कैच थमा बैठे. यशस्वी के कैच लेते ही टीम इंडिया की जीत पर मुहर लग गई. First Updated : Sunday, 18 February 2024

Topics :