पेरिस से आगे निकला नीरज का भाला! जरा से चूके पर तोड़ दिया रिकॉर्ड

Neeraj Chopra Lausanne Diamond League: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा अपनी लगातार मेहनत औप बेहतर प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया पर चर्तित रहते हैं. हाल में नीरज चोपड़ा लुसाने डायमंड लीग में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी करते हुए सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और लुसाने डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 90.61 मीटर के थ्रो के साथ विजेता बनकर उभरे.

calender

Neeraj Chopra Lausanne Diamond League: पेरिस ओलंपिक में दूसरे स्थान पर आने वाले नीरज चोपड़ा ने अपनी लुसाने डायमंड लीग की तैयारी शुरु कर दी थी जिसमें उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. नीरज लुसाने में अपनी लय में नहीं दिखे और लगातार एंडरसन पीटर्स से पीछे रहे. नीरज शुरुआती चार प्रयास में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और चौथे स्थान पर चल रहे थे.

 पांचवें प्रयास में नीरज ने अपना दम दिखाया और शीर्ष तीन में जगह बनाई. हालांकि, अंतिम प्रयास में नीरज ने सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 89.49 मीटर का श्रेष्ठ थ्रो किया और वह दूसरे स्थान पर रहे. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने छठे प्रयास में 90.61 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो किया और विजेता बनकर उभरे. नीरज ने इसी के साथ अगले महीने होने वाले डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

पहली कोशिश में चौथे स्थान 

भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में 82.10 मीटर के थ्रो के साथ शुरुआत की. हालांकि, ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 86.36 मीटर का थ्रो किया, जबकि जर्मनी के जुलियन वेबेर ने पहले प्रयास में 85.07 का थ्रो किया. वहीं, चेक गणराज्य के जाकुब वालदेज पहले प्रयास में फाउल कर बैठे. पहले प्रयास के बाद नीरज चौथे स्थान पर रहे, जबकि एंडरसन ने अपनी बढ़त बनाए रखी. 

पीटर्स ने किया शानदार प्रदर्शन 

नीरज दूसरे प्रयास में भी आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और उन्होंने 83.21 मीटर का थ्रो किया जिससे वो तीसरे स्थान पर आ गए. एंडरसन पीटर्स ने दूसरे प्रयास में 88.49 मीटर का थ्रो किया और शीर्ष स्थान पर अपना दावा मजबूत किया. वहीं, जुलियन ने दूसरे प्रयास में 87.08 मीटर का थ्रो किया और वह दूसरे स्थान पर बने रहे. वालदेज का दूसरे प्रयास में भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह 78.23 मीटर का थ्रो ही कर सके जिससे आठवें स्थान पर खिसक गए. हालांकि, आर्टर फेलफनेर ने 83.38 मीटर का थ्रो किया जिससे नीरज फिर चौथे स्थान पर पहुंच गए. 

पांचवें प्रयास में वापसी 

नीरज ने पांचवें प्रयास में शानदार वापसी करते हुए 85.58 मीटर का थ्रो किया जो उनका उस वक्त तक सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा था. नीरज इसके साथ ही तीसरे स्थान पर आ गए थे. एंडरसन ने पांचवें प्रयास में 82.22 मीटर और जुलियन ने 80.47 मीटर का थ्रो किया. हालांकि, नीरज से इस प्रयास में पीछे रहने के बावजूद एंडरसन शीर्ष पर बने रहे. पांचवें प्रयास में नीरज सबसे आगे रहे और कोई अन्य खिलाड़ी उनसे ज्यादा मीटर का थ्रो नहीं कर सका.
First Updated : Friday, 23 August 2024