Neeraj chopra: नीरज चोपड़ा के सामने अरशद नदीम ने मान ली थी हार! फाइनल से पहले क्या कहा था?

Neeraj chopra Gold In world Championship: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहली बार किसी भारतीय ने गोल्ड मेडल जीता है. हंगरी के बुडापेस्ट में भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के अरशद नदीम को गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Arshad Nadeem on Neeraj Chopra: स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहली बार भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के अरशद नदीम को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नीरज ने अपने दूसरे ही प्रयास में 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर इतिहास रचा है. नीरज के स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में देश भर में जश्न का माहौल है. 

फाइनल से पहले अरशद नदीम का एक बयान सामने आया था. उनके बयान से लगता है कि उन्होंने नीरज चोपड़ा के सामने पहले से ही अपनी हार मान ली थी. पाकिस्तान के अरशद नदीम के बयान से ऐसा प्रतीक होता है कि उन्हें इसका अंदाजा पहले से ही था. दरअसल, अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा को शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि नीरज चोपड़ा के साथ मेरी कोई राइवलरी नहीं है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. 

फाइनल से कहीं थी ये बात

फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान के अरशद ने कहा, 'मैं किसी के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा. मैं हमेशा अपने आप से ही कॉम्पिटिशन करता हूं और बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करता हूं. नीरज चोपड़ा के साथ मेरी कोई राइवलरी नहीं है. मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं. मेरा काम देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है.' 

88.17 मीटर थ्रो कर विश्व चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों के जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर थ्रो गोल्ड मेडल जीता है. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा भारत के पहले विश्व चैंपियन बन गए है. टोक्यो चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपने थ्रो से पाकिस्तान के अरशद नदीम को पछाड़ दिया. 

गौरतलब हो कि विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के अरशद नदीम को एक मीटर से भी कम अंतर से हराया है. नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर भाला फेंककर बढ़त बनाने में कामयाब रहें. नीरज के गोल्ड जीतने की खुशी में उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और मिठाईयां बांटी जा रही है.

calender
28 August 2023, 07:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो