Neeraj chopra: वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार भारतीय ने जीता गोल्ड, जानें नीरज चोपड़ा के जैवलिन रिकॉर्ड

World Athletics Championships Finals: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 40 साल के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय ने गोल्ड मेडल जीता है. नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर का थ्रो करते हुए भारत को विश्व चैंपियनशिप में पहला गोल्ड दिलाया.

calender

Neeraj chopra Gold In world Championship: स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 40 साल के इतिहास में पहली बार भारत को गोल्ड दिलाया है. नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर का थ्रो कर इतिहास रच दिया है. इससे पहले उन्होंने सिल्वर मेडल और अंजू बॉबी जॉर्ज ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का करियर बेहद शानदार है. उन्होंने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज किए है. 

88.17 मीटर थ्रो कर विश्व चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय

हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों के जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर थ्रो गोल्ड मेडल जीता है. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा भारत के पहले विश्व चैंपियन बन गए है. टोक्यो चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपने थ्रो से पाकिस्तान के अरशद नदीम को पछाड़ दिया. ओरेगॉन 2022 में रजत पदक जीतने के बाद विश्व चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा का ये लगातार दूसरा मेडल है. 

ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले एथलेटिक्स बने

टोक्यो ओलंपिक 2022 में नीरज चोपड़ा ने पुरुष जैवलिन थ्रो में दूसरे राउंड में 87.58 मीटर दूर भाला फेंकते हुए ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक हासिल कर इतिहास रच दिया था. इसके साथ नीरज चोपड़ा ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बन गए. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल से भारतीय एथलेटिक्स के लिए नए युग की शुरूआत हुई. ओलंपिक में भारत का ये दूसरा मेडल था इससे पहले बीजिंग 2008 ओलंपिक में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल में पहला स्वर्ण पदक जीता था.

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक किया अपने नाम

नीरज चोपड़ा ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी बने. नीरज चोपड़ा ने अपने करियर के सबसे शानदार थ्रो से एक थ्रो जकार्ता 2018 के एशियाई खेलों में फेंका था. जहां उन्होंने  88.06 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था. नीरज चोपड़ा के अब तक के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि आने वाले सालों में नीरज चोपड़ा अपने नाम कई मेडल और बड़े रिकॉर्ड दर्ज करेंगे. First Updated : Monday, 28 August 2023