नीरज चोपड़ा को मिला सिल्वर मेडल, अरशद नदीम ने पाकिस्तान को दिलाया गोल्ड
Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा से सभी को मेडल की उम्मीदें हैं. गुरुवार देर रात जेवेलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. नीरज चोपड़ा ने क्वॉलिफाइंग मैच में पहले ही कोशिश 89.34 मीटर दूर भाला फेंका था अपने ग्रुप में टॉप पर रहे थे. ऐसे में उम्मीद जाहिर की जा रही है कि फाइनल मुकाबले में वो 90 मीटर से ज्यादा दूरी तय करेंगे, क्योंकि उनके सामने कुछ ऐसे ही खिलाड़ी मौजूद हैं.
Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक में आज यानी गुरुवार को पूरे भारत की नजरें गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पर होंगी. टोक्यो ओलंपिक में सभी को धूल चटाकर गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा आज फाइनल मुकाबला खेलेंगे. पूरे भारत को इस समय उन्हीं से गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं. इससे पहले नीरज चोपड़ा ने फाइनल क्वॉलिफायर में सबसे आगे भाला फेंककर पहली बार में फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया था. रविवार राज 11.45 बजे नीरज चोपड़ा का मुकाबला खेला जाएगा. मैच लाइव देखने के लिए आप जियो सिनेमा पर जा सकते हैं.
क्वॉलिफाइंग में नंबर 1:
6 अगस्त को खेले गए क्वॉलिफाइंग मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने पहले नंबर ही भाला फेंका था. डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर नीरज चोपड़ा ने पहली ही कोशिश में 89.34 मीटर दूर भाला फेंका था. उनके बाद आने वाले सभी खिलाड़ी उनसे पीछे ही रहे. नीरज चोपड़ा ने क्वॉलिफाइंग मुकाबले में भाला भेंककर अपने बेस्ट के बेहद करीब पहुंच गए थे. नीरज को ऑल टाइम बेस्ट 89.94 मीटर है. हालांकि उन्हें मेडल जीतने के लगभग 90 मीटर की दूरी को पार करनी होगा. क्योंकि जिन खिलाड़ियों से उनका मुकाबला है उनमें कई ऐसे हैं जिनका पर्सनल बेस्ट 90 मीटर से ज्यादा है.
90 मीटर से ज्यादा फेंकने वाले खिलाड़ियों में पड़ोसी मुल्क के अरशद नदीम भी शामिल हैं. अरशद नदीम का पर्सनल बेस्ट 90.18 मीटर है, हालांकि पेरिस ओलंपिक के क्वॉलिफाइंग मुकाबले में अरशद नदीम सिर्फ 86.59 फेंक पाए थे. ऐसे में पाकिस्तानी अरशद नदीम भी नीरज चोपड़ा के लिए खतरा बन सकते हैं.
नीरज चोपड़ा का पहला इंटरनेशल मेडल साल 2014 में आया था. उन्होंने बैंकॉक में यूथ ओलंपिक गेम्स क्वालिफिकेशन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया.