World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, बधाइयों का लगा तांता, जानें किसने क्या कहा?
World Athletics Championships: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में नीरज ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. इस एतेहासिक जीत के साथ ही वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं.
हाइलाइट
- विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता है.
- जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बनें नीरज चोपड़ा.
- बुडापेस्ट के नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में नीरज ने 88.17 मीटर का थ्रो किया.
World Athletics Championships 2023: भारत के गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारतीय तिरंगा का परचम विश्व में लहराया है. हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में नीरज ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. इस एतेहासिक जीत के साथ ही वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. बुडापेस्ट के नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज ने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया. नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी के बाद उनके गांव खंडरा में खुशी का माहौल है वहीं, देश भर से लोग नीरज को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, 'भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन बॉय ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता जीती. पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है और यह क्षण भारतीय खेल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.'
💪💪💪@Neeraj_chopra1 does it again! 🇮🇳
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 27, 2023
88.17 Meters for 🥇
The golden boy of Indian athletics wins the men’s javelin throw at the World Athletics Championships in Budapest. 🥇
With this, Neeraj Chopra becomes 1st 🇮🇳 athlete to win a gold medal at the… pic.twitter.com/WLmjAXwyFy
भारतीय सेना ने वीडियो पोस्ट कर दी बधाई
भारतीय सेना ने सूबेदार नीरज चोपड़ा को बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की भाला फेंक में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी.
#NeerajChopra makes us #Proud again!!#IndianArmy congratulates Subedar Neeraj Chopra on bagging #GoldMedal🥇 in Men's #Javelin at World Athletics Championship 2023 in Budapest with a throw of 88.17 meters.@Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/mV76vQetWy
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) August 27, 2023
कांग्रेस ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई
स्वर्ण पदक जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) एकाउंट पर लिखा, 'गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर विश्व पटल पर तिरंगा लहरा दिया है. नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीत लिया है. देश का मान बढ़ाने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'
गोल्डन बॉय @Neeraj_chopra1 ने एक बार फिर विश्व पटल पर तिरंगा लहरा दिया है।
— Congress (@INCIndia) August 27, 2023
नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड 🥇 जीत लिया है।
देश का मान बढ़ाने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
🇮🇳 pic.twitter.com/ThPTpd3xsx
किरेन रिजिजू ने भी दी बधाई
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी एतेहासिक जीत पर नीरज चोपड़ो को बधाई दी है. उन्होंने शोसल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा और उन्होंने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया. वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. बधाई हो नीरज चोपड़ा.
Neeraj Chopra creates history and he makes India very proud yet again!
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 27, 2023
He has become the 1st Indian to win the men's javelin throw title at the World Athletics Championships! Congratulations @Neeraj_chopra1 🇮🇳#Budapest2023#WorldAthleticsChampionships pic.twitter.com/aD5ZdenMF3
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण पदक
ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और डायमंड लीग में चैंपियन रहने वाले नीरज इस टूर्नामेंट से पहले सिर्फ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ही स्वर्ण नहीं जीत पाए थे, लेकिन अब उन्होंने ये भी कर दिखाया. नीरज के छह अटेम्प्ट फाउल, 88.17 मीटर, 86.32 मीटर, 84.64 मीटर, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के रहे.