World Athletics Championships 2023: भारत के गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारतीय तिरंगा का परचम विश्व में लहराया है. हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में नीरज ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. इस एतेहासिक जीत के साथ ही वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. बुडापेस्ट के नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज ने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया. नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी के बाद उनके गांव खंडरा में खुशी का माहौल है वहीं, देश भर से लोग नीरज को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, 'भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन बॉय ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता जीती. पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है और यह क्षण भारतीय खेल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.'
भारतीय सेना ने वीडियो पोस्ट कर दी बधाई
भारतीय सेना ने सूबेदार नीरज चोपड़ा को बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की भाला फेंक में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी.
कांग्रेस ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई
स्वर्ण पदक जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) एकाउंट पर लिखा, 'गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर विश्व पटल पर तिरंगा लहरा दिया है. नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीत लिया है. देश का मान बढ़ाने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'
किरेन रिजिजू ने भी दी बधाई
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी एतेहासिक जीत पर नीरज चोपड़ो को बधाई दी है. उन्होंने शोसल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा और उन्होंने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया. वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. बधाई हो नीरज चोपड़ा.
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण पदक
ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और डायमंड लीग में चैंपियन रहने वाले नीरज इस टूर्नामेंट से पहले सिर्फ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ही स्वर्ण नहीं जीत पाए थे, लेकिन अब उन्होंने ये भी कर दिखाया. नीरज के छह अटेम्प्ट फाउल, 88.17 मीटर, 86.32 मीटर, 84.64 मीटर, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के रहे. First Updated : Monday, 28 August 2023