Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, PAK के अरशद नदीम को दी शिकस्त
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने विश्व एथलेटिक्स चेंपियनशिप में गोल्ड जीत लिया है. ओलंपिक और विश्व एथलेटिक्स चेंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
Neeraj Chopra: भारत के लाल नीरज चोपड़ा ने एक बार इंटरनेशनल लेवल पर तिरंगा लहराया है. उन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप जीत ली है. हंगरी के बुडापेस्ट में नीरज ने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया और इतिहास रच दिया. इसके साथ ही नीरज वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय बन गए.
The moment Neeraj Chopra created history and became the first Indian to win Gold at World Athletics Championships.
Neeraj is India's pride...!! 🇮🇳 pic.twitter.com/OI9p97iCKa— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 27, 2023
रविवार 27 अगस्त की देर रात हुए फाइनल में नीरज से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी और मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन नीरज ने निराश नहीं किया. इसके साथ ही वो जैवलिन थ्रो में एक ही वक्त पर ओलिंपिक गोल्ड और वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड जीतने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे जैवलिन थ्रोअर बन गए.
Neeraj Chopra- I want to thank the people of India for staying up late. This medal is for all of India. I'm Olympic champion now I'm world champion. Keep working hard in different fields. We have to make a name in the world. pic.twitter.com/JsymGj3Kwd
— jonathan selvaraj (@jon_selvaraj) August 27, 2023
वहीं नीरज के सबसे करीब प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. 88.17 मीटर के साथ जहां नीरज चोपड़ा ने पहले नंबर रहे, वहीं 87.82 मीटर के साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे नंबर पर रहे. इसके अलावा टेबल में 5-6 नंबर्स पर भी भारतीयों का क़ब्ज़ा रहे है. 84.77 मीटर के साथ भारत के किशोर जेना और 84.14 मीटर के साथ डीपीए मनु छठे नंबर पर रहे.