Sandeep Lamichhane: नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने रेप मामले में दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 8 साल की सजा

Sandeep Lamichhane: नेपाल क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर संदीप लमिछाने की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं. दरअसल, रेप के मामले में दोषी करार होने के बाद काठमांडू की एक अदालत ने संदीप लमिछाने को 8 साल की सजा सुनाई है.

calender

Sandeep Lamichhane Punishment: नेपाल क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर संदीप लमिछाने की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं. दरअसल, रेप के मामले में दोषी करार होने के बाद काठमांडू की एक अदालत ने संदीप लमिछाने को 8 साल की सजा सुनाई है. इस तरह संदीप लमिछाने को 8 साल जेल में बिताने होंगे. संदीप लमिछाने नेपाल क्रिकेट टीम के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से भी खेल चुके हैं.

संदीप लमिछाने पर लगा है ये आरोप -

बुधवार 10 जनवरी को काठमांडू की एक अदालत ने संदीप लमिछाने को सजा सुनाई है. पिछले दिनों संदीप लमिछाने पर रेप का आरोप लगा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिशर राज ढ़काल की बेंच ने संदीप लमिछाने को रेप मामले में दोषी करार देते हुए 8 साल की सजा सुनाई है.

बता दें कि संदीप लमिछाने नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं. पिछले साल 2022 में एक नाबालिग लड़की ने संदीप लमिछाने पर दुष्कर्म (रेप) का आरोप लगाया था.

संदीप लमिछाने का क्रिकेट करियर -

नेपाल क्रिकेट टीम के सबसे मशहूर क्रिकेटरों में संदीप लमिछाने का नाम भी शामिल रहा है. इसके अलावा संदीप लमिछाने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर भी हैं. IPL 2018 में संदीप लमिछाने दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. वहीं अक्टूबर 2022 में नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में संदीप लमिछाने को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

संदीप लमिछाने पर आरोप है कि उन्होंने काठमांडू के एक होटल में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद उन्हें को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन पिछले साल अगस्त महीने में उन्हें कोर्ट से राहत मिल गई थी.

संदीप लमिछाने जमानत में बाहर चल रहे थे. जनवरी 2023 में पटन हाईकोर्ट ने अपने फैसले में 2 मिलियन जुर्माने के साथ संदीप लमिछाने को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था. लेकिन अब संदीप लमिछाने को 8 साल की सजा सुनाई गई है. First Updated : Wednesday, 10 January 2024