नेट बॉलर ने विराट कोहली को दो बार कर दिया आउट, बुमराह ने मारे ताने; ऐसे कैसे बनेंगे रन?

विराट कोहली का कानपुर में टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, और हाल के नेट प्रैक्टिस से लगता है कि इसमें सुधार होने की संभावना भी कम है. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले जब वे कानपुर के नेट्स में खेल रहे थे, तब उन्हें जमशेद आलम नाम के एक नेट बॉलर के सामने दिक्कतें आईं. इस गेंदबाज ने विराट को 4 ओवर में 2 बार आउट किया. रोहित शर्मा जैसे बड़े बल्लेबाज भी उस गेंदबाज का विकेट नहीं ले पाए.

JBT Desk
JBT Desk

विराट कोहली का कानपुर में टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, और हाल के नेट प्रैक्टिस से लगता है कि इसमें सुधार होने की संभावना भी कम है. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले जब वे कानपुर के नेट्स में खेल रहे थे, तब उन्हें जमशेद आलम नाम के एक नेट बॉलर के सामने दिक्कतें आईं. इस गेंदबाज ने विराट को 4 ओवर में 2 बार आउट किया. रोहित शर्मा जैसे बड़े बल्लेबाज भी उस गेंदबाज का विकेट नहीं ले पाए.

जमशेद आलम ने विराट को आउट करने के लिए आउट स्विंग गेंदों का इस्तेमाल किया, यानी वह गेंदें जो बाहर की ओर जाती हैं. विराट की इस तरह की गेंदों पर आउट होने की समस्या अभी भी बनी हुई है. अगर कानपुर टेस्ट में भी ऐसा ही प्रदर्शन रहा, तो विराट से बड़ी पारी की उम्मीद नहीं की जा सकती.

कानपुर में विराट का रिकॉर्ड बहुत अच्छा

कानपुर में विराट का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उनकी बैटिंग कुछ खास नहीं रही. पहली पारी में 9 रन और दूसरी पारी में 18 रन, कुल मिलाकर 27 रन ही बना पाए थे.

रोहित शर्मा को भी गेंदें फेंकी

जमशेद आलम ने बताया कि उन्होंने रोहित शर्मा को भी गेंदें फेंकी, लेकिन उनका विकेट नहीं ले सके. इसके अलावा, बुमराह और सिराज ने भी विराट को गेंद फेंकी, जिसमें बुमराह ने एक बार उन्हें आउट किया. इस तरह, नेट प्रैक्टिस के दौरान विराट कुल 3 बार आउट हुए.

calender
26 September 2024, 11:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो