BAN vs NED: नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रन से हराया, पॉल वैन मीकेरेन ने झटके 4 विकेट

BAN vs NED: विश्व कप 2023 का 28वां मुकाबला बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रनों से करारी मात दे दी.

World Cup 2023 BAN vs NED Full Match Highlights: विश्व कप 2023 का 28वां मुकाबला बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया. दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रनों से करारी मात दे दी. नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे. इस तरह बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य था.

जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.2 ओवर में महज 142 के स्कोर पर ढेर हो गई. नीदरलैंड्स के लिए कप्तान स्कॉट एडर्वड्स ने 68 रन की शानदार पारी खेली. वहीं पॉल वैन मीकेरेन ने 4 विकेट अपने नाम किए. इस जीत के साथ ही टीम अंक तालिका में 8वें पायदान पर पहुंच गई है. इस विश्व कप में नीदरलैंड्स ने यह दूसरी जीत दर्ज की है.

बांग्लादेश ने किया निराशाजनक प्रदर्शन -

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज लिटन दास मात्र 3 रन बनाकर आउट हुए. वहीं तंजीद हसन 15 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मेहदी हसन मिराज 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं कप्तान शाकिब अल हसन को 5 रन बनाकर आउट हुए. मुशफिकुर रहीम 1 रन और मेहदी हसन 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

नीदरलैंड्स के लिए एडवर्ड्स ने खेली अहम पारी -

गौरतलब हो कि नीदरलैंड्स के लिए कप्तान एडवर्ड्स ने शानदार पारी खेली. एडवर्ड्स ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 68 रन का अहम योगदान दिया. सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह 3 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं मैक्स ओडोड बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. बारेसी ने 41 गेंदों में 41 रन की पारी खेली. एंगलब्रेट ने 35 रन और आर्यन दत्त 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वान बीक 23 रन बनाकर नाबाद रहे.

ऐसा रहा बांग्लादेश का गेंदबाजी आक्रमण -

बता दें कि बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 10 ओवरों में 36 रन खर्च करते हुए 2 विकेट, मेहदी हसन ने 7 ओवरों में 40 रन देकर 2 विकेट, इस्लाम ने 10 ओवरों में 51 रन देकर 2 विकेट और तस्कीन अहमद ने 9 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन को 1 कामयाबी मिली.

calender
28 October 2023, 09:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो