AFG vs NED: नीदरलैंड्स ने अफगानिस्तान को दिया 180 रनों का लक्ष्य, मोहम्मद नबी ने झटके 3 विकेट

AFG vs NED: विश्व कप 2023 का 34वां मुकाबला नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम आमने-सामने हैं.

calender

World Cup 2023, AFG vs NED Innings Highlights: विश्व कप 2023 का 34वां मुकाबला नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में विश्व कप 2023 में बड़ा उलटफेर करने वाली नीदरलैंड्स की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद कमजोर नजर आई. नीदरलैंड्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर में 179 रनों पर ढेर हो गई.

इस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसे अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पूरी तरह गलत साबित कर दिया. टीम के लिए साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली. वहीं अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 3 विकेट अपने नाम किए. 

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर वेस्ले बर्रेसी 01 रन के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद मैक्स ओ'डाउड और कॉलिन एकरमैन के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जो टीम की सबसे बड़ी साझेदारी रही.

लेकिन मैक्स ओ'डाउड के आउट होते ही ये साझेदारी टूट गई, मैक्स ओ'डाउड ने 40 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली. इसके बाद 19वें ओवर में कॉलिन एकरमैन 29 रन बनाकर आउट हुए. वहीं अगली ही गेंद पर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. टीम के कुल चार बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटे.

वहीं बास डी लीडे 3 रन बनाकर आउट हुए, इस तरह टीम ने 97 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद 26वें ओवर में साकिब जुल्फिकार 03 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने. इसके बाद लोगान वैन बीक 02 रन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 58 रन, रूलोफ वैन डेर मर्वे 11 रन और पॉल वैन मीकेरेन 04 रन बनाकर आउट हुए.

ऐसा रहा अफगानिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण -

वहीं अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 9.3 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि नूर अहमद को 2 कामयाबी मिली. वहीं मुजीब उर रहमान ने 1 विकेट अपने नाम किया. First Updated : Friday, 03 November 2023